यह प्यार का रिश्ता: दो बहनों ने एक युवक को चुना अपना हमसफर साथ पहनाया वरमाला

320
Yeh Pyaar Ka Rishta: Two sisters chose a young man as their life partner and garlanded them
दूल्हा भी मान गया और फिर कांता और सुमन की शादी पांच मई को हरिओम से हो गई।

टोंक । राजस्थान के टोंक जिले में शादी का अनोखा मामला सामने आया, यहां एक युवक ने एक साथ दो सगी बहनों से शादी की। विवाह के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह विवाह दोनों परिवारों की रजामंदी से हुआ,शादी कोई छिपे तरीके से नहीं बल्कि भव्य इंतजामात के साथ की गई।

दूल्हा हरिओम मीणा स्नातक तक पढ़ा है। वहीं निवाई तहसील के सौंदड़ा खादया की ढाणी की रहने वाली दोनों सगी बहनों में से बड़ी बहन ने उर्दू में एमए किया हैं। छोटी बहन आठवीं तक पढ़ी है। रामप्रसाद मीणा ने अपने बेटे का रिश्ता बाबूलाल मीणा की बड़ी बेटी कांता के लिए भेजा था। कांता ने शर्त रखी कि दोनों सगी बहनें साथ में शादी करेंगी। मंजूर हो तो बात आगे बढ़ाई जाए। दूल्हा भी मान गया और फिर कांता और सुमन की शादी पांच मई को हरिओम से हो गई।

यह है हकीकत

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कांता ने छोटी बहन सुमन की भी साथ में शादी की शर्त रखी क्योंकि वह मानसिक रूप से थोड़ी कमजोर है। इस वजह से उसकी देखभाल कांता ही करती है। साथ रहेगी तो कांता उसका ख्याल रख सकेगी। कांता की इस शर्त को हरिओम के परिवार ने स्वीकार किया और यह शादी हो गई।

पांच मई को दूल्हे ने मंडप में दोनों बहनों के साथ सात फेरे लिए। हरिओम ने स्नातक किया। कांता ने उर्दू से एमए किया है। दोनों प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं। छोटी बहन सुमन आठवीं तक पढ़ी है। हरिओम का कहना है कि दोनों सगी बहनों से शादी करके खुश हूं। हमेशा दोनों को खुश रखने की कोशिश करूंगा।

इसे भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here