कर्नाटक चुनाव: कांग्रेस 82 तो भाजपा 52 और जेडीएस 25 सीटों पर रूझानों में आगे

107
Karnataka elections: Congress 82, BJP 52 and JDS leading in trends on 25 seats
अगर वह इन रूझानों को सीट में बदलती हैं तो यह किसी चमत्कार से कम नहीं होगा।

नईदिल्ली। कर्नाटक चुनाव विधानसभा चुनाव वैसे तो दक्षिण भारत के एक राज्य का चुनाव है, लेकिन इस चुनाव से देश की राजनीति को एक स्पष्ट संदेश जाएगा । अगर बीजेपी दोबारा सत्ता हासिल करेगी तो यह विपक्ष यानि कांग्रेस के लिए तगड़ा झटका होगा, उसकी हैसियत लोकसभा चुनाव में विपक्ष की नजरों में कम होगी, वही अगर कांग्रेस सत्ता में आती हैं तो इसे बीजेपी के लिए झटका माना जाएगा,क्योंकि इस चुनाव में बीजेपी ने सारे प्रयास कर लिए है। वैसे शुरूआती रूझानों की बात करें तो कांग्रेस लगातार बीजेपी से आगे चल रही है, अगर वह इन रूझानों को सीट में बदलती हैं तो यह किसी चमत्कार से कम नहीं होगा। सुबह 10 बजे तक की बात की जाए तो कांग्रेस 82 और भाजपा 52 सीटों पर आगे चल रही हैं, वहीं जेडीएस 25 सीटों पर अपनी पकड़ बनाए हुई है।

जेडीएस तीसरे नंबर पर बरकरार

इलेक्शन कमीशन के मुताबिक, कांग्रेस 85, भाजपा 62, जेडीएस 18 और अन्य 5 सीट पर आगे है। चुनाव आयोग के मुताबिक, कांग्रेस को 44.4%, भाजपा को 37.7% और जेडीएस को 9.8% वोट मिलते दिख रहे हैं।जेडीएस नेता एचडी कुमारस्वामी ने कहा कि दो तीन घंटे का इंतजार कर लीजिए सब साफ हो जाएगा। उन्होंने उन खबरों का खंडन कर दिया था, जिसमें कहा जा रहा था कि भाजपा और कांग्रेस दोनों पार्टियों ने जेडीएस से संपर्क किया।

इसे भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here