बड़ा हादसा: आगरा में तेज रफ्तार कार ने स्कूल जा रहे छात्रों को रौंदा, तीन की मौत, दो घायल

122
Big accident: High speed car ran over students going to school in Agra, three killed, two injured
तीन बच्चों की मौत से गांव में कोहराम मच गया है।

आगरा। आगरा में गुरुवार सुबह एक दिल दहला देने वाले हादसे में तीन बच्चों की मौत हो गई, वहीं दो की हालत खराब बताई जा रही हैं।दरअसल गुरुवार सुबह एक बेकाबू कार चालक ने सड़क किनारे बस का इंतजार कर रहे छात्रों को कुचल दिया इससे, तीन की मौत हो गई, जबकि दो बच्चे घायल हो गए। यह हादसा आगरा के थाना डौकी के कुंडोल क्षेत्र में में हुआ घायल बच्चों का इलाज जारी हैं।

बच्चों की मौत से मचा कोहराम

डौकी के गांव बास महापत में बच्चे सड़क किनारे खड़े होकर स्कूल बस का इंतजार कर रहे थे, तभी फतेहाबाद रोड की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार ने पांच बच्चों को रौंद दिया। कुछ बच्चों ने सड़क किनारे भागकर जान बचाई।घटना के बाद कार चालक मौके से भाग निकला। घटना की जानकारी कुछ बच्चों ने पुलिस को दी। वहीं ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने फतेहाबाद मार्ग पर जाम लगाकर हंगामा करना शुरू कर दिया। सूचना पर पुलिस पहुंच गई। पुलिस ग्रामीणों को समझाने का प्रयास कर रही है। तीन बच्चों की मौत से गांव में कोहराम मच गया है।

इसे भी पढ़ें….

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here