शोभन चौधुरी ने संभाला उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक का कार्यभार, इन अहम पदों पर पहले निभा चुके हैं जिम्मेवारी

161
उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक का शनिवार को शोभन चौधुरी ने कार्यभार ग्रहण किया। महाप्रबंधक, उत्तर रेलवे का कार्यभार संभालने से पहले श्री चौधुरी रेलवे बोर्ड के सचिव के रूप में कार्यरत थे।

नई दिल्ली-लखनऊ। उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक का शनिवार को शोभन चौधुरी ने कार्यभार ग्रहण किया। महाप्रबंधक, उत्तर रेलवे का कार्यभार संभालने से पहले श्री चौधुरी रेलवे बोर्ड के सचिव के रूप में कार्यरत थे। मुख्य जन संपर्क अधिकारी दीपक कुमार द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया कि 1986 बैच के आईआरएसएसई अधिकारी शोभन चौधुरी ने रेलवे बोर्ड में कार्यकारी निदेशक (दूरसंचार विकास), मंडल रेल प्रबंधक, भोपाल और जबलपुर मंडल में वरिष्ठ मंडल संकेत एवं दूरसंचार इंजीनियर जैसे महत्वपूर्ण एक्जीक्यूटिव एवं मैनेजमेंट पदों पर रहकर भारतीय रेलवे की सेवा की है।

सम्भाल चुके हैं कई दायित्व

दी गई जानकारी में बताया गया कि इसके साथ ही शोभन चौधुरी रेल टेल कॉर्पोरेशन में टेलीकाॅम संबंधित नीति निर्माण में सराहनीय भूमिका निभा चुके हैं। वहीं वे पश्चिम मध्य रेलवे में मुख्य संकेत एवं दूरसंचार इंजीनियर प्रोजेक्ट के पद पर भी रहे। उन्होंने 17 अक्टूबर, 2019 से पश्चिम मध्य रेलवे में अपर महाप्रबंधक के रूप में कार्य किया है। इस अवधि के दौरान उन्होंने कुछ दिनों के लिए पश्चिम मध्य रेलवे के महाप्रबंधक पद का भी अस्थायी तौर पर कामकाज संभाला। बताया गया कि बेहद सरल, सहज और मिलनसार व्यक्तित्व के धनी शोभन चौधुरी को सैकड़ों रेलकर्मियों और रेल अधिकारियों सेे उनकी नई पोस्टिंग के लिए शुभकामनाएं मिल रही हैं।

इसे भी पढ़ें..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here