गोदरेज ग्रुप और एसबीआई ने साझेदारी को और व्यापक बनाने के लिए किया समझौता

160
Godrej Group and SBI sign agreement to further broaden partnership
बैंकिंग प्रोडक्ट्स, क्रेडिट कार्ड, वेल्थ मैनेजमेंट, जीवन बीमा, और सामान्य बीमा शामिल है।

मुंबई, बिजनेस डेस्क। गोदरेज समूह ने अपनी वित्तीय सेवा शाखा गोदरेज कैपिटल और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) के बीच अपनी साझेदारी को और व्यापक बनाने के लिए आज एक रणनीतिक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए। इसके तहत भारतीय स्टेट बैंक विभिन्न वित्तीय उत्पाद और पेशकश प्रदान करेगा। दशकों से एसबीआई, इसकी समूह कंपनियों और गोदरेज समूह दोनों ने हमारे देश की अर्थव्यवस्था के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इस साझेदारी के साथ दोनों समूहों ने राष्ट्र के निर्माण में अपना योगदान जारी रखने की दिशा में एक और कदम उठाया है।

सस्टेनेबल फ्रैंचाइज़ी

गोदरेज कैपिटल के चेयरपर्सन पिरोजशा गोदरेज ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा, ‘‘यह साझेदारी वित्तीय समाधानों को आसानी से उपलब्ध कराने और किफायती बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है। साथ मिलकर, हम वित्तीय समावेशन के अवसरों को अनलॉक करने और दीर्घकालिक, सस्टेनेबल फ्रैंचाइज़ी बनाने का लक्ष्य रखते हैं, ताकि देश की विकास गाथा को आगे बढ़ाने में मदद की जा सके।’’

ग्राहकों को और मजबूत बनाना

एसबीआई के चेयरमैन दिनेश खारा ने कहा, ‘‘हम गोदरेज कैपिटल के साथ इस रोमांचक साझेदारी को शुरू करते हुए प्रसन्नता का अनुभव कर रहे हैं। हमारा लक्ष्य उन प्रक्रियाओं को आगे बढ़ाना है जो हमारे ग्राहकों को और मजबूत बनाती हैं और जो हमारी अर्थव्यवस्था के विकास को गति देने में सहायक साबित होंगी।इसके अलावा, हम गोदरेज समूह को वित्तीय समाधान देने पर भी ध्यान केंद्रित करेंगे।’

अर्थव्यवस्था के विकास की गति

यह एसोसिएशन बैंक द्वारा प्रदान की जाने वाली वित्तीय सेवाओं की एक श्रृंखला की सुविधा प्रदान करके दोनों समूहों की ताकत का लाभ उठाता है, जिसमें बैंकिंग प्रोडक्ट्स, क्रेडिट कार्ड, वेल्थ मैनेजमेंट, जीवन बीमा, और सामान्य बीमा शामिल है।गोदरेज कैपिटल के एमडी और सीईओ मनीष शाह ने कहा, ‘देश के दो सबसे प्रतिष्ठित ब्रांडों के बीच इस साझेदारी को लेकर हम बेहद उत्साहित हैं। वित्तीय सेवाएं हमेशा से अर्थव्यवस्था के विकास की गति को दर्शाती हैं और इन्हीं संदर्भों में दो समूहों का एक साथ आना बहुत महत्वपूर्ण है। एक स्थायी संगठन के निर्माण के लिहाज से यह अत्यंत महत्वपूर्ण है।’’

30 शहरों में अपनी मौजूदगी

गोदरेज कैपिटल ने नवंबर 2020 में स्थापना के बाद से अब तक आवास, एसएमई और एमएसएमई ऋणों के लिए 5000 करोड़ रुपए से अधिक का वितरण किया है। इसने भारत के 11 शहरों में अपनी उपस्थिति का विस्तार किया है और अगले 12 महीनों में पूरे भारत के 30 शहरों में अपनी मौजूदगी का विस्तार करने का लक्ष्य रखा है।

इसे भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here