कन्नौज। कन्नौज जिले में छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के मुख्य मार्ग पर स्थित पेट्रोल पंप के सामने लगे एटीएम से दोगुनी रकम निकलने की जानकारी पर लोगों की भीड़ पैसे निकालने के लिए जुट गई। कुछ ही घंटे बाद मशीन में नकदी खत्म हो गई। नगर के मुख्य मार्ग पर पेट्रोल पंप के सामने स्थित एटीएम पर बुधवार की देर रात एक युवक रुपये निकालने गया। उसने दो हजार रुपये भरे, लेकिन चार हजार निकाल आए। युवक ने इसकी जानकारी दोस्तों को दे दी।
जल्द रुपये हुए खत्म
इसके बाद एटीएम पर लंबी लाइन लग गई। कई युवकों ने एटीएम के इस फॉल्ट का फायदा उठाकर दोगुनी नकदी निकाली। रात के समय एटीएम के बाहर लोगों की लाइन लगी रही। कुछ ही घंटों बाद एटीएम से रुपये निकलने बंद हो गए, तो कुछ युवकों को लौटना पड़ा।यह मामला गुरुवार को दिन भर नगर में चर्चा का विषय बना रहा। इस संबंध में भारतीय स्टेट बैंक के शाखा प्रबंधक विपिन कुमार शुक्ला ने बताया कि मामला उनकी जानकारी में नहीं है। एटीएम को प्राइवेट एजेंसी संचालित कर रही है। जांच करवाई जाएगी।
इसे भी पढ़ें…
- कच्ची उम्र का प्यार: प्रेमी के पिटाई का बदला लेने अपने मां- बाप को कुल्हाड़ी से काट डाला, दोनों गिरफ्तार
- अतीक अहमद को सजा होते ही: बसपा का माफिया की पत्नी से मोहभंग, टिकट काटने की तैयारी
- डर गया डराने वाला: सरेंडर के लिए अमृतपाल की तीन शर्तें,कहा- मारपीट न हो, पंजाब की जेल में रखें, सरेंडर को गिरफ्तारी न बताएं