एटीएम बूथ में तकनीकि खराबी से निकलने लगे दोगुने रुपये, रात में लगी लाइन

52
Due to technical fault in ATM booth, double rupees started coming out, line started at night
कुछ ही घंटों बाद एटीएम से रुपये निकलने बंद हो गए, तो कुछ युवकों को लौटना पड़ा।

कन्नौज। कन्नौज जिले में छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के मुख्य मार्ग पर स्थित पेट्रोल पंप के सामने लगे एटीएम से दोगुनी रकम निकलने की जानकारी पर लोगों की भीड़ पैसे निकालने के लिए जुट गई। कुछ ही घंटे बाद मशीन में नकदी खत्म हो गई। नगर के मुख्य मार्ग पर पेट्रोल पंप के सामने स्थित एटीएम पर बुधवार की देर रात एक युवक रुपये निकालने गया। उसने दो हजार रुपये भरे, लेकिन चार हजार निकाल आए। युवक ने इसकी जानकारी दोस्तों को दे दी।

जल्द रुपये हुए खत्म

इसके बाद एटीएम पर लंबी लाइन लग गई। कई युवकों ने एटीएम के इस फॉल्ट का फायदा उठाकर दोगुनी नकदी निकाली। रात के समय एटीएम के बाहर लोगों की लाइन लगी रही। कुछ ही घंटों बाद एटीएम से रुपये निकलने बंद हो गए, तो कुछ युवकों को लौटना पड़ा।यह मामला गुरुवार को दिन भर नगर में चर्चा का विषय बना रहा। इस संबंध में भारतीय स्टेट बैंक के शाखा प्रबंधक विपिन कुमार शुक्ला ने बताया कि मामला उनकी जानकारी में नहीं है। एटीएम को प्राइवेट एजेंसी संचालित कर रही है। जांच करवाई जाएगी।

इसे भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here