कन्नौज में क्रूर चाची ने पांच माह के बच्चे के सिर में मारा हथौड़ा, मौत से घर में कोहराम

148
In Kannauj, cruel aunt hit the head of a five-month-old child with a hammer, death caused chaos in the house
परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

कन्नौज। यूपी के कन्नौज जिले से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया। यहां एम पांच माह के मासूम के सिर में हथौड़ा मारकर हत्या कर दी गई। मासूम की हत्या उसकी चाची ने की है। परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। वजह अभी सामने नहीं आई है। घटना के बाद से बच्चे के माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं गांव में इस घटना के बाद से घरेलू विवाद की चर्चा चल रही हैं।

यह घटना तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के सिंहपुर गांव की है। बताया जा रहा है कि गांव में रहने वाले मनोज का पांच माह का पुत्र घर में सो रहा था। इसी दौरान मनोज के भाई प्रमोद की पत्नी कंचन ने सो रहे बच्चे के सिर पर हथौड़ा मार दिया, जिससे वह घायल हो गया। परिजन उसे लेकर मेडिकल कॉलेज पहुंचे, वहां पर डॉक्टर ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया।

आरोपी महिला को लिया हिरासत में

परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रमोद व कंचन को हिरासत में ले लिया। महिला से पूछताछ की जा रही है। तिर्वा कोतवाल डॉ. महेशवीर सिंह ने बताया कि बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। परिजनों की तहरीर पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

इसे भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here