बिहार। सीतामहरी में शादी समारोह के दौरान उस समय कोहराम मच गया, जब जयमाल के तुरंत बाद दूल्हे को हार्ट अटैक का दौरा और देखते ही देखते उसके प्राण पखेरू उड़ गए। दूल्हे की मौत होते ही मंगल गीत की जगह करूण क्रंदन ने स्थान ले लिया। हर तरफ से रोने चीखने की आवाजे आने लगी। दुल्हन अपनी किस्मत पर बैठकर रोए जा रही थी।
के सीतामहरी जिले के मानिकथर गांव निवासी सुरेंद्र कुमार (22) शादी के लिए घोड़ी चढ़कर बरात लेकर दुल्हन के घर पहुंचा था। आवभगत के बाद दूल्हा-दुल्हन ने जयमाला की रस्म भी निभाई।जहां दोनों ने एक-दूसरे को वरमाला पहनाई। इसके बाद तेज आवाज में डीजे बजने लगा और बाराती व दुल्हन पक्ष डीजे की धुन पर नाचने लगे। हालांकि, जल्द ही यह खुशी मातम में बदल गई क्योंकि जयमाला समारोह के ठीक बाद सुरेंद्र मंच पर अचानक गिर पड़ा, उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां पहुंचने पर उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
डीजे की तेज आवाज से परेशानी
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि डीजे की हाई-फ्रीक्वेंसी की आवाज दूल्हे को परेशान कर रही थी, जिसने बार-बार वॉल्यूम कम करने या कम से कम डीजे को दूर रखने के लिए कहा, लेकिन किसी ने भी उसके अनुरोधों को नहीं सुना। इस वजह से उसे अटैक पड़ा और अस्पताल पहुंचने से पहले दम तोड़ दिया। दूल्हे की मौत की खबर जब उसके घर पहुंची तो उसकी मां समेत पूरे घर का रो- रोकर बुरा हाल हो गया।
इसे भी पढ़ें…