बेमौसम बारिश की मार ने किसानों की तोड़ी कमर,गेहूं सरसों और सब्जियों की फसल प्रभावित

163
Unseasonal rains broke the back of the farmers, affected the crops of wheat, mustard and vegetables
वेस्ट यूपी में तेज हवाओं के साथ बारिश होने की चेतावनी दी गई है।

लखनऊ। इस बार पूरे प्रदेश में सरसों के बाद गेहूं की बंपर पैदावार होने की उम्मीद थी, लेकिन बेमौसम बारिश ने किसानों के अरमानों पर पानी फेर दिया। इस समय लगभग ​गेहूं और सरसों समेत कई फसल लगभग कटने की कगार पर पहुंच गई है। ऐसे में हुई जबदरस्त बारिश की वजह से फसलों पर काफी प्रभाव पड़ा है, यदि मौसम जल्द नहीं खुलेगा तो गेहूं और सरसों पूरी तरह बर्बाद हो जाएंगी। रविवार रात से शुरू हुआ बारिश का दौर मंगलवार को जारी रहा। यूपी के सहारनपुर, बरेली मेरठ और मुरादाबाद में मंगलवार सुबह भी बारिश हुई। मौसम विभाग ने प्रदेश के 7 शहरों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। बाकी 65 शहरों के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, वेस्ट यूपी में तेज हवाओं के साथ बारिश होने की चेतावनी दी गई है।

तेज हवा चलने से नुकसान

यूपी के जिन शहरों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। उनमें शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, बिजनौर और मुरादाबाद हैं। इन शहरों में 50 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान लगाया गया है। वहीं, अन्य शहरों में भी बारिश-हवाओं का अलर्ट है।प्रदेश में 18 मार्च से बिगड़े मौसम की वजह से बारिश हो रही है। बीते 24 घंटे में 4.7 मिलीमीटर बारिश हुई। पूर्वांचल के तराई क्षेत्रों के अलावा पश्चिम के क्षेत्रों में भी संभावना से कई गुना ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई। यही नहीं, 19 से 20 मार्च के बीच हुई बारिश का आकलन 1.6 मिलीमीटर रिकॉर्ड किया गया था। सबसे ज्यादा बहराइच और वाराणसी में बारिश हुई है।

24 घंटे में सबसे ज्यादा बारिश वाले 5 जिले

जिला मिलीमीटर
बहराइच 66
वाराणसी 39.6
प्रयागराज 19.4
संभल 11.6
बाराबंकी 10. 6

21 मार्च तक बारिश के आसार

मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि अभी 21 मार्च तक तक मौसम इसी तरह बना रहेगा। कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश होगी। तेज आंधी भी चलने की संभावनाएं हैं। इसके अलावा, 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। लखनऊ में सोमवार को 5 घंटे से ज्यादा तेज बारिश हुई है। सोमवार को लखनऊ का अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस, जबकि न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रहने के आसार हैं।

इसे भी पढ़ें…

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here