लाहौर। पड़ोसी देश पाकिस्तान में अर्थव्यवस्था के साथ ही कानून व्यवस्था भी खराब होती जा रही है। पूर्व पीएम को गिरफ्तार करने के लिए उनके घर के बाहर पुलिस वाले बख्तर बंद गाड़ियों के साथ तैनात हैं। वहीं इमरान खान के समर्थक पुलिस जवानों पर पेट्रोल बम से हमले कर रही है। बुधवार सुबह सामने आए वीडियो में हिंसक प्रदर्शन और पुलिस का एक्शन दिखाई पड़ रहा है। इसी बीच इमान ने बुधवार को ट्वीट कर कहा-पुलिस सीधे तौर पर लोगों से भिड़ रही है। गोलियां चला रही है। मेरी गिरफ्तारी तो बहाना है, उनका असली मकसद तो मेरी हत्या करना है।
दो मामलों में होनी है गिरफ्तारी
पुलिस बुधवार को भी लाहौर के जमान पार्क में मौजूद है, यहां इमरान का घर है। तोशाखाना केस में उन्हें गिरफ्तार करने के लिए पुलिस मंगलवार शाम पहुंच गई थी। इमरान की पार्टी पाकिस्तान-तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के कार्यकर्ता हिंसक प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने पुलिस पर पत्थर और पेट्रोल बम भी फेंके। पुलिस ने आंसू गैस और वॉटर कैनन का इस्तेमाल किया।हालात को संभालने के लिए जमान पार्क में एडिशनल फोर्स बुलाई गई है। मदद के लिए हेलिकॉप्टर और ड्रोन भी तैनात किए गए हैं। वहीं, इमरान ने बुधवार तड़के एक वीडियो मैसेज जारी कर कहा- मेरी गिरफ्तारी लंदन प्लान का हिस्सा है। उनका मकसद PTI को गिराना है।
गिरफ्तारी से बचने का प्रयास
बता दें कि इमरान को सरकारी खजाने (तोशाखाना) के बेशकीमती गिफ्ट्स कौड़ियों के दाम खरीदकर उन्हें अरबों रुपये में बेचने का आरोप है। इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने उन्हें 29 मार्च तक गिरफ्तार करने का ऑर्डर जारी किया था। इमरान का कहना है कि उन्होंने 18 मार्च तक प्रोटेक्टिव बेल ले रखी है, लेकिन पुलिस अभी ही उन्हें अरेस्ट करने की कोशिश कर रही है।वहीं इमरान पुलिस से बचने हर तरह की पैंतरेबाजी कर रही है।
इसे भी पढ़ें…