आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर शादी से लौट रहे पांच लोगों की मौत,सात लोग घायल

166
Five dead, seven injured while returning from wedding on Agra-Lucknow Expressway
इस हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों सहित पांच लोगों की मौत हो गई

फिरोजाबाद। यूपी के फिरोजाबाद जिले में मंगलवार को आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर हुए भीषण हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों सहित पांच की मौत हो गई। ये हादसा नसीरपुर के पास आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर हुआ। दरअसल कार से घर लौट रहे लोग हाईवे पर रुककर फ्रेश होने के बाद फिर से गाड़ी में बैठ रहे थे, इसी दौरान पीछे से आ रही कार ने रौंद दिया। इस हादसे में एक ही परिवार के चार लोगों सहित पांच लोगों की मौत हो गई, जबिक इस हादसे में सात लोग घायल हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा गया।

शादी से लौट रहा था परिवार

गोरखपुर से एक शादी समारोह से लौट रहे परिवार का आगरा- लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर भीषण हादसा हो गया। ये सभी राजस्थान के रहने वाले है। नसीरपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर ये लोग टॉयलेट करने के लिए उतरे थे। सभी जब गाड़ी में बैठ रहे थे, तभी पीछे से आ रही क्रेटा कार ने टक्कर मार दी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और दो ने अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में दम तोड़ दिया। वहीं इस हादसे में घायल अन्य सात लोगों का अस्पताल में उपचार चल रहा है।

हादसे में इनकी हुइ मौत

  • ‘ मिथलेश गुप्ता पत्नी प्रहलाद गुप्ता
  • बाबूलाल पुत्र मोहनलाल निवासी ग्राम टाढा थाना सुजानगढ़ उम्र 40 वर्ष
  •  नेमीचंद पुत्र जैसाराम निवासी उपरोक्त उम्र 43 वर्ष
  •  कैलाश पुत्र बाबूराम निवासी उपरोक्त उम्र 38 वर्ष
  •  राकेश पुत्र उलसचन्द निवासी ग्राम मलिशर उपरोक्त उम्र 38 वर्ष

ये लोग हुआ घायल

  • ओमप्रकाश पुत्र गणेश
  • नेहा पत्नी राकेश
  • बेबी पुत्री मोहनराम
  • राकेश पुत्र मोहनराम
  • एक बच्चा
  • विनोद पुत्र अर्जुनराम
  • परसराम पुत्र शिबुराम

इसे भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here