मोबाइल चार्ज पर लगाकर बात करते समय हुआ​ विस्फोट वृद्ध के हुए कई टुकड़े

184
While talking on mobile charge, the old man broke into several pieces.
आशंका जताई कि वह अपने मोबाइल से चार्जिंग लगी हालत में ही बात कर रहे होंगे

उज्जैन। एमपी के उज्जैन में एक बड़ा हादसा हो गया, इस दिल दहलाने वाले हादसे में वृद्ध के शरीर के कई टुकड़े हो गए।दरअलस यहां डायवर्जन रोड पर रहने वाले 68 साल के बुजुर्ग दयाराम बारोड़ घर में चार्जिंग पर लगे मोबाइल फोन पर बात कर रहे थे। इसी दौरान उसमें ब्लास्ट हुआ, जिससे बुजुर्ग के सिर से लेकर सीने तक के भाग उड़ गए। इस विस्फोट में फोन भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त मिला। पुलिस ने मोबाइल के टुकड़ों को जब्त कर जांच के लिए भेज दिया है। आशंका जताई कि वह अपने मोबाइल से चार्जिंग लगी हालत में ही बात कर रहे होंगे, इसी दौरान मोबाइल फटने से उसकी चपेट में आ गए होंगे।

दोस्त ने फोन उठाते ही विस्फोट

दयाराम को सोमवार को अपने दोस्त दिनेश चावड़ा के साथ गमी के कार्यक्रम में इंदौर जाना था। दिनेश ने रेलवे स्टेशन पहुंचकर उनके लिए भी इंदौर का टिकट ले लिया था। जब काफी देर तक वे स्टेशन नहीं पहुंचे तो दिनेश ने उन्हें कॉल लगाया। कॉल रिसीव करते ही मोबाइल बंद हो गया। इसके बाद मोबाइल लगातार बंद आता रहा। जिसके बाद दिनेश उन्हें देखने खेत पर पहुंचे, तो वहां का नजारा देख उनके होश उड़ गए। उन्होंने पुलिस को इस बात की खबर दी।

शरीर कई हिस्से हुए क्षतिग्रस्त

​विस्फोट की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।बुजुर्ग का गर्दन से लेकर सीने तक का हिस्सा और एक हाथ पूरी तरह से उड़ा मिला। पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्ट्या जांच में पता चला कि कोई विस्फोट हुआ है। घटनास्थल पर ओप्पो कंपनी का मोबाइल फोन डिस्मेंटल कंडीशन में मिला है। बिजली पॉइंट भी पूरी तरह जला हुआ था। मौके पर अन्य कोई विस्फोटक या ज्वलनशील सामग्री भी नहीं मिली है।

अनहोनी से बचने यह करे

फोन ओवरलोड न रखें: स्मार्टफोन में बहुत ज्यादा एप और मटेरियल है तो वो जल्दी हीट होने लगता है। इसलिए मेमोरी को 75 से 80% तक खाली रखें।
ओरिजिनल चार्जर ही लगाएं: खरीदते वक्त फोन के साथ जो चार्जर मिला है, वो ओरिजिनल होता है। डुप्लीकेट चार्जर से बैटरी खराब होकर जल्दी हीट होने लगती है।
चार्ज करते समय बात न करें: फोन चार्जिंग पर हो तो न खेम खेलें और न ही उससे बात करें।चार्जिंग के समय बैटरी में केमिकल बदलाव होते, इसलिए ओवरहीट होती है, इस ​वजह से विस्फोट होने का डर रहता है।

इसे भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here