चित्रकूट। जेल में बंद मुख्तार अंसारी के विधायक बेटे से मुलाकात की पूरी प्लानिंग ड्राइवर नियाज कर रहा था।अब्बास के कुछ खास गुर्गों के जरिए वह पूरी फील्डिंग सजा रहा था। उसने ही निखत को चित्रकूट के सपा नेता फराज से मिलवाया। फराज ने निखत को मकान दिलवाया। इसके बाद, जेल में अफसरों को महंगे गिफ्ट और कैश का इंतजाम भी नियाज करके लाता था। यह खुलासा निखत की रिमांड खत्म होने के बाद दो दिन तक चली ड्राइवर नियाज से पूछताछ में हुआ है। नियाज की रिमांड 22 फरवरी को पूरी हो गई है। उसे बुधवार सुबह जेल भेज दिया गया है।
नियाज ने किए कई खुलासे
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार नियाज से दो दिन में करीब 50 सवाल पूछे गए। इनमें ज्यादातर वो सवाल थे,जिनके निखत ने जवाब नहीं दिए या गोलमोल जवाब दिए। इन सवालों पर नियाज ने कई अहम खुलासे किए। नियाज ने कबूल किया कि उसने प्रयागराज और कानपुर से जेवर और नकदी लाकर जेल अधिकारियों और सहयोगियों को दी थी। वहीं, अब्बास अंसारी के कहने पर उसने मुख्तार अंसारी को बांदा जेल में सुविधाएं भी दिलाने का प्रयास किया था।
34 दिन से पति से मिल रही थी
निखत 34 दिन से लगातार अपने पति विधायक अब्बास अंसारी से अवैध तरीके से चित्रकूट जेल में मिल रही थी। 10 फरवरी को डीएम-एसपी ने छापा मारकर निखत और उसके ड्राइवर नियाज को पकड़ा था। अवैध तरीके से पति अब्बास से मुलाकात करने के लिए निखत ने पूरे जेल प्रशासन को मैनेज किया हुआ था।जेल में पति अब्बास से निखत को मिलाने के लिए किसी को नकद पैसा तो किसी को गिफ्ट में गाड़ी दी गई थी। अधिकारियों को सोने-चांदी के गिफ्ट दिए गए थे। यह भी पता चला है कि चित्रकूट आने पर निखत 5 दिन ‘राम कृपा इन’ होटल में रुकी थी।
सपा नेता के होटल से आता था खाना
नियाज से पूछताछ में पता चला कि रोज सपा के जिला महासचिव फराज खान के होटल से खाना भेजा जाता था। खाना भेजने के लिए अलग-अलग आदमी लगाए गए थे। होटल में 5 दिन बिताने के बाद उसे जिला मुख्यालय से दूर कपसेठी में किराए का मकान दिलवाया गया था। जिसका एक महीने का किराया 12,000 रुपये था। नियाज ने माना है कि उस पर निखत को सुरक्षित लाने और ले जाने की जिम्मेदारी थी। अभी तक निखत की मौजूदगी के चलते नियाज ज्यादातर सवालों के गोल-मोल जवाब दे रहा था, लेकिन मंगलवार को उसने बेहद आसानी से सारे जवाब दिए। उसने निखत को जेल तक पहुंचाने और फराज से मिलवाने के सारे राज कबूल किए। निखत के ड्राइवर नियाज से SIT टीम को पूछताछ में जो सुराग मिले हैं, जिनकी जांच की जा रही है।
नियाज ने बताया कि जेल में जब निखत पति अब्बास से मिलने जाती थी, तो वह आस-पास ही मौजूद रहकर आने जाने वालों की सूचना देता था। 10 फरवरी को भी उसने ही निखत को फोन कर बाहर आने के लिए कहा था। वहीं, उसने बताया कि अब्बास अंसारी के कहने पर वह निखत को लेकर कई बार बांदा भी गया। वहां जेल में बंद अब्बास के पिता मुख्तार अंसारी को जेल में सुविधाएं दिलाने के लिए लोगों से संपर्क किया, लेकिन सफलता नहीं मिली। वह चित्रकूट में कामयाब रहा।
आज नियाज की रिमांड पूरी, जाएगा जेल
जेल में बंद विधायक अब्बास अंसारी की पत्नी निखत की रिमांड खत्म होने के बाद उसके चालक नियाज की रिमांड पांचवें दिन पूरी हो रही है। इसकी कोर्ट ने पांच दिन की रिमांड मंजूर की थी। बुधवार को रिमांड पूरी हो जाएगी। बुधवार की सुबह दस बजे से पहले पुलिस नियाज को जेल में दाखिल करेगी। इससे पहले उसका मेडिकल कराया जाएगा। अब फराज से पुलिस पूछताछ कर रही है। फराज नियाज के लिए पैसे का इंतजाम कहां से करता था। उसके संपर्क में और कौन कौन था, जल्द ही इसका भी खुलासा किया जाएगा।
इसे भी पढ़ें…