डोरिटोज के हीट पॉड्स ने गुरुग्राम में 500 से ज्यादा वंचितों को दिया सर्दी से राहतभरा आश्रय

128
गुरुग्राम नगर निगम और द सोशल लैब के साथ साझेदारी में पेप्सिको इंडिया ने अपने ब्रांड डोरिटोज के तहत गुरुग्राम में विशेष हीट पॉड्स लॉन्च किए हैं।

नई दिल्ली,बिजनेस डेस्क। गुरुग्राम नगर निगम और द सोशल लैब के साथ साझेदारी में पेप्सिको इंडिया ने अपने ब्रांड डोरिटोज के तहत गुरुग्राम में विशेष हीट पॉड्स लॉन्च किए हैं। इन हीट पॉड्स को जनवरी में लगाया गया था और इनसे गुरुग्राम में 500 से ज्यादा वंचित लोगों को सर्दियों में राहतभरा आश्रय मिला। इन पॉड्स को गुरुग्राम के दो अहम स्थानों राजीव चौक एवं सुभाष चौक पर लगाया गया है और मौसम में बदलाव होने तक इनसे स्थानीय लोगों को राहत प्रदान की जाती रहेगी।

ये डोरिटोज हीट पॉड्स इंसुलेटेड शेल्टर हैं। इन्हें बिल्ट-इन-हीटर और एक वार्मिंग सिस्टम के साथ डिजाइन किया गया है। साथ ही इनमें एक साथ 10 लोगों को सुरक्षा एवं गर्मी प्रदान करने के लिए कंबल की व्यवस्था है। इस पहल से ब्रांड के नवीनतम प्रोडक्ट डोरिटोज सिजलिन’ हॉट के मूल संदेश की झलक दिखती है।

डोरिटोज हीट पॉड्स

अपना आभार व्यक्त करते हुए गुरुग्राम नगर निगम के संयुक्त आयुक्त डॉ. विजय पाल ने कहा, ‘हम पेप्सिको इंडिया और द सोशल लैब के आभारी हैं कि उन्होंने स्थानीय लोगों के लिए डोरिटोज हीट पॉड्स जैसी व्यवस्था की। इस पहल ने विशेष रूप से जनवरी में भीषण ठंड के दिनों में लोगों को सुरक्षित रहने में मदद की। हम समाज का सहयोग करने वाली ऐसी अन्य पहल का भी हिस्सा बनने की आशा करते हैं।’

द सोशल लैब के मुख्य कार्यकारी अधिकारी साहिल अरोड़ा ने इस पहल को लेकर कहा, ‘इस महान एवं इनोवेटिव पहल के लिए पेप्सिको इंडिया से साझेदारी का हमें गर्व है और हम आगे भी बेघर लोगों की सहायता करने व ज्यादा से ज्यादा लोगों की जिंदगियां बचाने की दिशा में प्रयास करते रहेंगे। द सोशल लैब की टीम यथासंभव सहयोग करने और गुरुग्राम में इस परियोजना को सुगमता से आगे बढ़ाने की अनुमति देने के लिए गुरुग्राम नगर निगम का भी धन्यवाद करती है।’

ठंड से राहत

इस पहल को लेकर अपने विचार साझा करते हुए पेप्सिको इंडिया के एसोसिएट डायरेक्टर, ब्रांड मार्केटिंग अंकित अग्रवाल ने कहा, ‘इस साल दिल्ली एनसीआर ने भीषण ठंड का सामना किया है और जब ठंड बहुत ज्यादा होती है तो उससे सबसे बुरा प्रभाव वंचितों पर पड़ता है। हमारे डोरिटोज सिजलिन’ हॉट के #चिप्सनहींफायर के ही अनुरूप हमारा फोकस इस बात पर था कि कैसे अपने ब्रांड के मूल संदेश को आगे बढ़ाते हुए हम स्थानीय समुदायों की सहायता कर सकते हैं। यहीं से डोरिटोज हीट पॉड्स का विचार आया। हमारे प्रयासों को प्रभावी बनाने की दिशा में सहयोग के लिए हम गुरुग्राम नगर निगम का धन्यवाद करना चाहेंगे।’

डोरिटोज सिजलिन’ हॉट पूरे भारत में अग्रणी रिटेल और ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर 10 रुपये, 20 रुपये, 30 रुपये और 50 रुपये के पैक में उपलब्ध है। वैश्विक स्तर पर लोकप्रिय एवं पसंदीदा प्लेटफॉर्म फ्लेमिन’ हॉट से प्रेरित डोरिटोज सिजलिन’ हॉट अपनी कैटेगरी में अपनी तरह का सबसे हॉट प्रोडक्ट है, जिसे खाकर कोई भी कह देगा ‘ये चिप्स नहीं, फायर है!’ यह प्रोडक्ट उपभोक्ताओं की तरफ से मिर्च के टॉप फ्लेवर के साथ स्पाइसी फ्लेवर्ड स्नैक्स की बढ़ती मांग को ध्यान में रखकर पेश किया गया है और अपनी कैटेगरी में तेजी से लोकप्रिय हो रहा है।

इसे भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here