ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट: पीएम मोदी बोले – सिर्फ छह साल में देश की इंजन का ग्रोथ बना यूपी

138
Global Investors Summit: PM Modi said - UP became the country's growth engine in just six years
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में बताया कि इस इंवेस्टर्स समिट में 32 लाख 92 हजार करोड़ के 18643 एमओयू साइन हुए हैं।

लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट का उद्घाटन किया, इस दौरान अपनी बात रखते हुए यूपी उपलब्धियों को निवेशकों के सामने बताया। यह भी बताया कि कैसे छह साल में यूपी को तरक्की की राह में आगे किया गया है। आज योगी सरकार के प्रयास से यूपी देश के ​विकास के लिए खाका खींच रहा है। देश के अधिकांश राज्य कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए यूपी के मॉडल को अपना रहे हैं। पहले गुंडे माफिया की वजह से यूपी में व् यापारियों का जीना दुश्वार होता था आज निवेश के लिए उद्योगपतियों की लाइन लगी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में बताया कि इस इंवेस्टर्स समिट में 32 लाख 92 हजार करोड़ के 18643 एमओयू साइन हुए हैं।

5 अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट वाला एकलौता राज्य

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि एक तरफ डबल इंजन सरकार का इरादा और दूसरी तरफ संभावनाओं से भरा उत्तर प्रदेश, इससे बेहतर साझेदारी हो ही नहीं सकती। भारत के विकास में दुनिया का​ विकास निहित है। पीएम ने आगे कहा कि बहुत जल्द यूपी देश के उस इकलौते राज्य के तौर पर जाना जाएगा, जहां पांच अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे हैं। डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर से यूपी सीधे समुद्र के रास्ते से गुजरात से जुड़ेगा।प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज भारत में सोशल, डिजिटल और इंफ्रास्ट्रक्चर पर जो काम हुआ है उसका बड़ा लाभ यूपी को भी मिला है। हमने दर्जनों पुराने कानूनों को खत्म किया है और आज भारत सही मायनों में स्पीड और स्केल के रास्ते पर चल पड़ा है।

29 लाख करोड़ के एमओयू साइन हुए

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में कहा कि यूपी में विकास का माहौल बन रहा है। प्रदेश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन के अनुरूप औद्योगिक विकास के क्षेत्र में उपलब्धियां हासिल कर रहा है। यही कारण है कि यूपी इंवेस्टर्स समिट 2023 में प्रदेश में निवेश के लिए 18643 एमओयू साइन हुए हैं। जिससे प्रदेश में 32 लाख 92 हजार करोड़ के निवेश का रास्ता खुला है। इससे 92 लाख 50 हजार से अधिक नौकरी व रोजगार प्राप्त होंगे।

नए उत्तर प्रदेश का माहौल

अपनी बात रखते हुए लखनऊ के सांसद व रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भरोसा होने के कारण ही आज नए भारत का नया उत्तर प्रदेश आकार ले रहा है। अब यूपी मतलब शिक्षा हब, यूपी मतलब इंवेस्टमेंट हब और यूपी मतलब निवेश फ्रेंडली माहौल वाला प्रदेश है। उन्होंने कहा कि भारत में छद्म समाजवाद ने उद्योगों के खिलाफ माहौल बनाया है पर पीएम मोदी के नेतृत्व में अब यूपी व देश में उद्योगों को लेकर लोगों की धारणा बदली है।

योगी विकास के वाहक

ज्यूरिख एयरपोर्ट आफ एशिया के सीईओ डेनियल बर्चर ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ विकास के मुख्य वाहक बन गए हैं। उनके सहयोग से ही नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट आकार ले पा रहा है। प्रोजेक्ट के विकास के लिए हमें भूमि अधिग्रहण में आसानी हुई। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्रदेश के विकास के लिए नई संभावनाएं खोलेगा। टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने अपने भाषण में कहा कि यूपी में विकास की अपार संभावनाएं हैं। कृषि के क्षेत्र में प्रदेश पहले ही खुद को साबित कर चुका है। यहां की करीब 24 करोड़ जनसंख्या प्रदेश की ताकत है। यूपी भारत को पांच ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था बनाने में बड़ा योगदान दे सकता है। टाटा संस प्रदेश के विकास में सहयोग देने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।

इसे भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here