प्रतापगढ़। यूपी के प्रतापगढ़ जिले से एक धोखेबाज प्रेमी की उस समय फजीहत हो गई, जब उसने प्रेमिकाओं को धोखा देने के बाद तीसरी से प्यार कर बैठा और उसके साथ गुपचुप शादी तय कर ली। इसके बाद जानकारी होने के बाद गुजरात में पहली प्रेमिका ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है तो दूसरी प्रेमिका से कोर्ट मैरिज करने का वादा किया था, जिसके बाद मुंबई से गुपचुप तरीके से दूल्हा बनने के लिए युवक प्रतापगढ़ पहुंच गया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार चिलबिला स्थित एक मैरिज हॉल में शादी की जानकारी होने पर पीड़िता ने सीएम को ट्वीट करके शादी रोकने की गुहार लगाई थी।
बताते चलें कि पूरा मामला प्रतापगढ़ के चिलबिला इलाके का है जहां एक युवक ने दो आज उसकी शादी चिलबिला स्थित एक मैरिज होम में है। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद प्रेमिका ने ट्विटर पर सीएम से मदद मांगी है,जिसकी जानकारी पुलिस को मिल गई और पुलिस मामले की जांच पड़ताल करने के लिए पहुंच गई। बताया जा रहा है कि पहली प्रेमिका ने गुजरात में आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
इसे भी पढ़ें…