बहराइच। यूपी के बहराइच जिले में शनिवार को बड़ा रेल हादसा होने से बच गया। अगर चालकों ने सूझबूझ से काम नही लिया होता तो बड़ी संख्या में लोगों की जान जा सकती थी। दरअसल दो ट्रेनें एक साथ पटरी पर आ गई, हालांकि यह देख दोनों ट्रेनों के चालकों के होश उड़ गए लेकिन दोनों ने समय रहते अपनी-अपनी गाड़ी को रोककर एक बड़े हादसे को होने से रोक लिया। अगर कोहरा अधिक रहा होता तो हादसा भयानक हो सकता था।
हार्न बजाकर किया अलर्ट
बहराइच रेलवे स्टेशन से शनिवार सुबह बहराइच से चलकर मेलानी जाने वाली ट्रेन 05361 रवाना हुई। उधर रुपईडीहा से बहराइच के लिए ट्रेन 05360 रवाना हुई। जब दोनों ट्रेन रिसिया रेलवे स्टेशन पहुंच रही थीं तो देखा कि दोनों ट्रेन एक ही पटरी पर आ रही हैं, देख दोनों ड्राइवर भौचक्के रह गए और सूझबूझ का परिचय देते हुए हॉर्न बजाकर अलर्ट करके दूरी बनाते हुए गाड़ी को रोक लिया। जिससे कोई बड़ा हादसा नहीं हो सका। एक ही पटरी पर दो ट्रेनें देख यात्री भी परेशान हो गये। स्टेशन मास्टर ने बताया कि जांच की जा रही है।
इसे भी पढ़ें…