फरीदाबाद। एक जमाना था जब पति-पत्नी एक- दूसरे का साथ सात जन्म तक निभाने की कमसें खाते थे, अब समय के साथ रिश्तों की मजबूती में कमी आई है। अब लोग अपने स्वार्थ के लिए अपने साथी को मजझार में छोड़कर फरार हो रहे है। कुछ ऐसा ही मामला फरीदाबाद के पल्ला थाना क्षेत्र से सामने आया,यहां एक युवक गर्भवती पत्नी को छोड़कर नाबालिग साली को फुसलाकर ले गया। आरोपी की सास ने थाने पहुंचकर दामाद के खिलाफ रिपोर्ट लिखाई।
शिकायतकर्ता महिला ने पुलिस को बताया कि उनकी दो बेटियां हैं। 16 दिसंबर 2020 को बड़ी बेटी की शादी बिहार के गोपालगंज निवासी इरशाद से हुई थी। आरोपी यहां तिलपत में किराए के मकान में रहता था। आरोप है बड़ी बेटी गर्भवती हुई तो आरोपी ने उसके साथ मारपीट कर घर से भगा दिया। दोबारा घर जाने पर जान से मारने की धमकी दी। जून 2022 में आरोपी मौका पाकर ससुराल आया और छोटी बेटी (13) साल को निकाह करने के बहाने फुसलाकर ले गया। कई महीनों तक जब बेटी का पता नहीं लगा तो पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।
इसे भी पढ़ें…
- Jammu & Kashmir : शोपियां में सुरक्षाबलों ने लश्कर के तीन आतंकवादी को मार गिराया,मुठभेड़ अभी जारी
- Business news ऑनलाइन कारोबारों की फर्राटा दौड़ लगाती दुनिया में, फ्लिपकार्ट की फर्नीचर कैटेगरी त्योहारों के सीज़न में अव्वल
- Business News यूपीएल ने लगातार चौथे साल सीआईआई इंडस्ट्रियल आईपी अवार्ड 2022 जीता