फिल्मी स्टाइल में लूट: घर के सामने तीन दिन से कर रहे थे खुदाई,पानी के बहाने घर में घुसे और लूट लिए

279
Loot in film style: digging in front of the house for three days, entered the house on the pretext of water and looted
जब दरवाजा खोला तो उसमें से एक नें उनके सिर पर ईंट से वार कर उनके दोनों हाथ को मफलर से बांध दिया।

वाराणसी। पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी से लूट की अजीबोगरीब घटना सामने आई। यहां कुछ मजदूरों ने दिन दहाड़े एक घर में घुसकर महिला के जेवर और नकदी समेत अन्य कीमती सामान लूट लिए। यह घटना मंडुवाडीह थाना क्षेत्र के लक्ष्मी नगर कॉलोनी में बुधवार को हुई। यहां दो मजदूरों ने महिला को बंधक बनाकर जेवर लूट लिया। मजदूर उसके कान का झाला व सोने की चेन लूट ले गए।

विनोद कुमार सिंह बरेका के गोपनीय विभाग में स्टेनो पद पर कार्यरत है। बुधवार सुबह वह ड्यूटी पर चले गए और सेंट जान्स बरेका में बेटा आदित्य और आर्या पढ़ने चले गए। घर में नीलम सिंह अकेली थी। नीलम सिंह ने बताया कि बुधवार को घर के सामने प्लॉट पर काम कर रहे दो मजदूर उनसे बाल्टी में पानी मांगने आए। उन्होंने जब दरवाजा खोला तो उसमें से एक नें उनके सिर पर ईंट से वार कर उनके दोनों हाथ को मफलर से बांध दिया।

नाटक कर  बचाई अपनी जान

बताया कि बेहोश होने का नाटक कर किसी तरह अपनी जान बचाई। इसी दौरान दोनों मजदूरों ने उनके कान से सोने के झाले व गले की चेन के साथ घर में भी लूटपाट कर की। मजदूरों के जाने के बाद नीलम सिंह जान बचाकर बाहर आई और शोर मचाया। आसपास के लोग समझते तब तक मजदूर भाग निकले। घटनास्थल पर पुलिस पहुंचकर जांच पड़ताल कर रही है। इस बारे मे मंडुवाडीह एसओ राजीव सिंह का कहना है कि पीड़ित महिला की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

इसे भी पढ़े…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here