मायावती ने योगी पर बोला हमला, कहा- गैर मान्यता प्राप्त मदरसे नहीं बनना चाहते बोझ फ‍िर दखल क्‍यों

191
Municipal elections: Mayawati spoiled the game of SP, gave a big blow to many seats
बसपा की वजह से सपा 7 सीटों पर तीसरे नंबर पर और 9 सीटों पर दूसरे नंबर पर रही है।

लखनऊ। योगी सरकार द्वारा मदरसों के हालात सुधारने के लिए सर्वे कराया गया। जिसे लेकर विपक्ष लगातार हमलावर है। अब बसपा प्रमुख और पूर्व सीएम मायावती ने एक बार फ‍िर हमला बोला। मायावती ने कहा कि गरीब बच्‍चों को तालीम देने में लगे गैर सरकारी मदरसों में सरकार क्‍यों दखल दे रही है।

बसपा प्रमुख ने ट्वीट कर कहा क‍ि, ‘यूपी सरकार द्वारा विशेष टीम गठित करके लोगों के चन्दों पर आश्रित प्राइवेट मदरसों के बहुचर्चित सर्वे का काम पूरा, जिसके अनुसार 7,500 से अधिक गैर-मान्यता प्राप्त मदरसे गरीब बच्चों को तालीम देने में लगे हैं। ये गैर सरकारी मदरसे सरकार पर बोझ नहीं बनना चाहते तो फिर इनमें दखल क्यों?’

क्या सरकारी मदरसा बनाएगी सरकार

इतना ही नहीं मायावती ने यह भी कहा क‍ि जबकि सरकारी मदरसा बोर्ड के मदरसों के टीचर व स्टाफ के वेतन आदि के लिए बजट प्रावधान के लिए खास तौर से सर्वे कराया जाता है, तो क्या यूपी सरकार इन प्राइवेट मदरसों को अनुदान सूची में शामिल करके उन्हें सरकारी मदरसा बनाएगी? बीएसपी सरकार ने 100 मदरसों को यूपी बोर्ड में शामिल किया था।’साथ ही मायावती ने आगे​ लिखा कि आधुनिकीकरण के नाम पर वहां के छात्रों को उनकी पसंद की उच्च शिक्षा सुनिश्चित करने के बजाय उन्हें ड्राइविंग, मैकेनिक, कारपेन्टर आदि की ट्रेनिंग के जरिए छात्रों की तालीम व उन मदरसों का भी अपमान किया और अब आगे देखिए बीजेपी सरकार में उनका क्या होता है?

यूपी की शिक्षा व्यवस्था के हालात बदतर 

मायावती ने कहा क‍ि वैसे यूपी व देश के अन्य सभी राज्यों में भी सरकारी स्कूलों के साथ-साथ पूरी शिक्षा व्यवस्था के हालात जो लगातार बदतर होते चले जा रहे हैं वह किसी से भी छिपा नहीं है, फिर भी सरकारें लापरवाह व उदासीन क्या इसलिए हैं कि वहाँ ज्यादातर गरीब व कमजोर वर्गों के बच्चे ही पढ़ते हैं?

इसे भी पढ़े…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here