बरेली। यूपी के बरेली जिले के भोजीपुर के अलीनगर गांव में दीपावली के एक दिन बाद उस समय मातम फैल गया जब, तालाब में नहाते समय तीन बच्चों की डूबने से मौत हो गई। बच्चे त्योहार की छुट्टी होने के कारण नहाने गए थे। नहाते समय बच्चे गहराई में चले गए। जब तक वह समझते तब तक तीनों एक —एक करके पानी में डूब गए। जैसे ही इसकी जानकारी ग्रामीणों को लगी तो तालाब के किनारे लोगों की भीड़ जुट गई, ग्रामीणों ने बड़ी मशक्कत के बाद तीनों बच्चों को ताला से निकाला। परिजन जिंदा बचने की आस में तीन को लेकर नजदीकी प्राइवेट अस्पताल में लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।
तीन बच्चों की मौत की जानकारी होने से गांव में मातम पसर गया। ग्रामीणों की सूचना पर स्थानीय प्रशासन भी मौके पर पहुंच गया।ग्रामीणों ने बड़ी मशक्कत के बाद तीनों बच्चों को ताला से निकाला।