अब कानपुर में सफाई कर्मी के मोबाइल में मिले कई छात्राओं के नहाते हुए वीडियो, मचा बवाल

273
Now videos of many girl students taking a bath in the mobile of a sweeper in Kanpur, created a ruckus
हर कमरे और बाथरूम को देखा, जहां कुछ के दरवाजे नीचे से टूटे मिले है।

कानपुर। चंडीगढ़ के छात्रावास में लड़कियों के नहाते हुए वीडियो बनाने के मामले के खुलासे के बाद देश के विभिन्न हिस्सों में इस तरह के मामले सामने आ रहे है। अबकानपुर के काकादेव में साईं निवास गर्ल्स हॉस्टल में छात्राओं का अश्लील वीडियो बनाने काम मामला सामने आया है। अब एक सफाई कर्मी के मोबाइल में छात्राओं के अश्लील वीडियो मिले है। इस मामले के खुलास के बाद डरी हुई छात्राएं हॉस्टल करने को मजबू हो गई, वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल करने पहुंची तो वहां कई बाथरूम की खिड़कियां टूटी हुई मिली।

डाटा डिलीट करने का प्रयास

पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया था। देर रात चली जांच में आरोपी के पास मिले मोबाइल से आरोपी ने लाक खोलने के दौरान डाटा डिलीट करने का प्रयास किया था। बावजूद इसने गुगल ड्राइव से पुलिस को कुछ वीडियो मिल गए है। शुक्रवार को फिर से पुलिस ने मौके पर जाकर जांच की।

हर कमरे और बाथरूम को देखा, जहां कुछ के दरवाजे नीचे से टूटे मिले है। पुलिस अधिकारी के अनुसार डाटा रिकवरी करने की जरूरत हुई, तो मोबाइल को जांच के लिए भेजा जाएगा। फिलहाल जो वीडियो मिले हैं, उस आधार पर कार्रवाई की जा रही है। वहीं शुक्रवार को करीब एक दर्जन छात्राओं ने हॉस्टल पूरी तरह खाली कर दिया।

घर भाग रहीं छात्राएं

वीडियो के संबंध में छात्राओं को अब बदनामी और भविष्य का डर सता रहा है। हास्टल में रह रही छात्राओं का कहना था कि वीडियो कितने दिनों से बन रहा ये किसी को नहीं पता है। न जाने कितनी छात्राओं का वीडियो बनाया गया है। वहीं कुछ छात्राओं ने कहा की परिवार को पता चलेगा या वीडियो बाहर आई, तो काफी बदनामी होगी। इसके साथ ही उनका भविष्य भी खराब हो जाएगा। हालांकि पुलिस अफसरों ने छात्राओं को आश्वासन दिया किआरोपी का मोबाइल कब्जे में है। उसका डाटा गोपनीय रखा जाएगा।

इसे भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here