राजधानी में बड़ा हादसाः मुंडन कराने जा रहे लोग ट्रॉली सहित तालाब में डूबे, 10 की मौत

211
Big accident in the capital: people going to shave their trolley drowned in the pond, 10 died
हादसे के शिकार लोग मुंडन कराने जा रहे थे। हादसे में सभी डूब गये।

लखनऊ। यूपी के राजधानी लखनऊ के इटौंजा के असनहा गद्दीपुरवा में सोमवार को एक दिल दहलाने वाला हादसा हो गया। इस हादसे में दस लोगों की मौत हो गई। दरअसल तेज रफ्तार ट्रक ने ट्रैक्टर.ट्रॉली को टक्कर मार दी, इसके बाद ट्रैक्टर ट्राली एक तालाब में जाकर पलट गई, इससे वहां चीख-पुकार मच गई। हादसे के शिकार लोग मुंडन कराने जा रहे थे। हादसे में सभी डूब गये।

हादसे के बाद मौके पर पहुंचे जिलाधिकारी लखनऊ ने अब तक 10 मौतों की पुष्टि की है। पुलिस ने गोताखोरों व स्थानीय लोगों की मदद से 35 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है। कई शव बाहर निकाले गए हैं। रेस्क्यू कार्य जारी है। मृतकों में आठ महिलाएं दो बच्चे शामिल है। इस हादसे की जानकारी होने पर सीएम योगी ने दुख जताया है। मृतकों को मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष से चार-चार लाख की सहायता देने की घोषणा की गई है।

सीएम योगी ने दुख जताया

सीतापुर के अटरिया स्थित तिकौली गांव के चुन्नीलाल उर्फ चुन्नन के बेटे का मुंडन संस्कार था। नवरात्रि के पहले दिन इटौंजा के ऊनई देवी मंदिर में मुंडन होना था। इसके लिए पूरा परिवार रिश्तेदारों व परिचितों के साथ ट्रैक्टर-ट्रॉली पर सवार होकर मंदिर जा रहा था। सुबह करीब 10 बजे ट्रैक्टर.ट्रॉली असनहा के गद्दीपुरवा गांव के पास पहुंची थी। इसी बीच बेहटा की तरफ से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने ट्रैक्टर.ट्रॉली को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि ट्रैक्टर.ट्रॉली सीधे सड़क किनारे बड़े तालाब में जा गिरी।

यह हुए हादसे के शिकार

  • बिट्टो 13 पिता चुन्नीलाल
  • कोमल 38 पत्नी चुन्नीलाल
  • सुषमा 58 पत्नी रामरतन मौर्य
  • रुचि मौर्य 19 पिता रामरतन मौर्य
  • अन्नपूर्णा देवी 37 पत्नी बाबूराम
  • सुखरानी पत्नी सुखलाल
  • सुनील पाल 38 पत्नी राम खेलावन
  • अंशिका गुप्ता 13 पिता पवन गुप्ता
  • मालती 40बाबूलाल
  • केतकी 55 पति छोटेलाल

इसे भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here