दिल्ली पुलिस ने 606 बैग अफगानी नागरिकों से ड्रग्स बरामद किया

259
Delhi Police seizes 606 bags of drugs from Afghan nationals
जब्त की गई कुल ड्रग्स की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 1200 करोड़ रुपये से अधिक है।

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने आज नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए बड़ी मात्रा में नशे का सामान जब्त किया। स्पेशल सेल ने दो अफगान नागरिकों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से 312.5 किलोग्राम मेथामफेटामाइन दवा और 10 किलोग्राम हेरोइन जब्त की। जब्त की गई कुल ड्रग्स की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 1200 करोड़ रुपये से अधिक है। जानकारी के मुकताबिक, ड्रग्स की ये खेप पहले चेन्नई से लखनऊ और फिर वहां से दिल्ली भेजी गई थी।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यह देश के इतिहास में मेथामफेटामाइन दवाओं की सबसे बड़ी बरामदगी में से एक है। दोनों अफगान नागरिक 2016 से भारत में रह रहे थे। लखनऊ के एक गोदाम से 606 बैग बरामद किए गए।

इसे भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here