एटा। यूपी के एटा जिले में शुक्रवार देर रात एक बड़ा हादसा हो गया, इस हादसे में करीब दो दर्जन घायल हो गए, दो लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे के बाद आसपास के लोगों ने घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। बागवाला थाना क्षेत्र के गांव कीलरमऊ के पास फर्रुखाबाद से आनंद विहार जा रही रोडवेज बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी जिससे रोडवेज में सवार 26 यात्री घायल हो गए।
नशे में बस चला रहा था चालक
हादसे के बाद मौके पर पहुंचे लोगों की सहायता से उन्हें मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया। रोडवेज बस में सवार यात्रियों ने बताया कि ड्राइवर नशे में गाड़ी चला रहा था, वहीं घटना की सूचना अपर पुलिस अधीक्षक धनंजय कुशवाह व सीओ सिटी कालू सिंह मेडिकल कॉलेज पहुंच गए।
इसे भी पढ़ें…