बिहारः बंदी केे बाद भी शारण जिले में 5 लोगों की जहरीली शराब पीने से मौत, चार की हात गंभीर

306
Bihar: Even after the captive, 5 people died in Sharan district due to drinking spurious liquor, four were critical
शराब बेचने वाली महिला और उसके परिवार के लोग फरार हो गए हैं।

गड़खा। शराब बंदी के बाद भी बिहार में शराब का कालाकारोबार जारी हैं, अवैध तरीके से बनाई गई शराब पीकर मरने वालों का सिलसिल जारी है। बिहार के कई जिलों के बाद अब सारण जिले में मामला सामने आया हैं यहां शराब पीने से पांच लोगों की मौत हो गई। कई लोगों की हालत खराब है। मढ़ौरा में चार जबकि गड़खा में चार की मौत की बात सामने आ रही है। एक मृतक की पत्‍नी का कहना है कि उसने जहरीली शराब पी थी। इसके बाद मढ़ौरा में चार और की मौत हो गई। इसके बाद हड़कंप मच गया। बीमार लोगों का इलाज अस्‍पतालों में चल रहा है।

गड़खा और मढ़ौरा में मचा हड़कंप

सदर अस्‍पताल में इलाजरत रामनाथ महतो ने बताया कि मढ़ौरा थाना क्षेत्र के भुवालपुर गांव स्थित एक महिला के ठेका से उन सभी ने शराब पी थी। इसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ने लगी। लगातार हो रही मौत के बाद ठेके पर शराब बेचने वाली महिला और उसके परिवार के लोग फरार हो गए हैं। मढ़ौरा थाना क्षेत्र के भुवालपुर निवासी एक व्‍यक्ति लोगों को अवैध रूप से चल रहे ठेके पर शराब पिलाने ले गया था। वहीं पर कई लोगों ने शराब पी। उनमें से कुछ लोगों ने शराब ठीक नहीं लगने की बात कह कर पीना छोड़ दिया जबकि अन्य ने पीना जारी रखा। शराब पीने के बाद अलाउद्दीन की हालत बिगड़ने लगी। गुरुवार की शाम में उसकी मौत हो गई।

सबसे पहले अलाउद्दीन की हुई मौत

अलाउददीन की मौत के बाद शराब पीने वाले अन्‍य लोगों की तबीयत बिगड़ने लगी। उनका इलाज गड़खा अस्पताल में चल रहा था। उनमें से भुवालपुर गांव निवासी कामेश्‍वर महतो उर्फ लोहा, रामजीवन उर्फ राजेंद्र राम,रोहित सिंह एवं पप्पू सिंह की भी मौत हो गई। रामनाथ महतो का इलाज छपरा सदर अस्पताल में चल रहा है। इस घटना में मृतक कामेश्‍वर महतो की बहन एवं घर वालों ने उनके बीमार होने से मौत की बात कही है।

जबकि अलाउद्दीन की पत्नी व भाई ने शराब पीने से मौत की बात कही थी। अन्य मृतकों के स्वजन अभी कुछ भी खुलकर बोलने से परहेज कर रहे हैं। सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस पहुंचकर मामले की तहकीकात में जुट गई है। मढ़ौरा एसडीपीओ इंद्रजीत बैठा ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है उसकी रिपोर्ट आने के बाद सही जानकारी होगी।

इसे भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here