माफिया बृजेश सिंह 12 साल बाद जेल से हुआ रिहा, गाड़ियों के काफिले के साथ पहुंचा घर

339
Mafia Brijesh Singh released from jail after 12 years, reached home with a convoy of vehicles
जेल में बंद माफिया बृजेश सिंह को इलाहाबाद हाईकोर्ट से जमानत पर 12 साल बाद गुरुवार को रिहा किया गया

वाराणसी। पूर्वांचल के माफिया मुख्तार अंसारी पर जानलेवा हमले और हत्या के षडयंत्र के आरोप में जेल में बंद माफिया बृजेश सिंह को इलाहाबाद हाईकोर्ट से जमानत पर 12 साल बाद गुरुवार को रिहा किया गया। देर शाम जमानत के कागजात पहुंचने के बाद माफिया व पूर्व एमएलसी बृजेश सिंह जेल से बाहर आए।

मुख्तार ने दर्ज कराया था केस

गाजीपुर मुहम्मदाबाद के उसरी चट्टी में 15 जुलाई 2001 को हुई गैंगवार के आरोपी बृजेश सिंह इसी मामले में 2009 से ही जेल में बंद थे। घटना में मुख्तार अंसारी ने मुकदमा दर्ज कराया था कि यह हमला बृजेश सिंह और त्रिभुवन सिंह ने करवाया था। सेंट्रल जेल के जेलर सूबेदार यादव के पास गुरुवार शाम को रिहाई आदेश मिला। इसके बाद करीब सात बजे बृजेश सिंह को रिहा कर दिया गया।

जेल के बाहर लगी समर्थकों की भीड़

बृजेश सिंह की रिहाई की खबर मिलने के बाद दर्जनों गाड़ियों के काफिले के साथ उनके समर्थक जेल के बाहर पहुंच गए। इससे पहले कई मामलों में अदालत ने बृजेश सिंह को पहले ही बरी कर दिया था। उसरी चट्टी गैंगवार में जेल में बंद बृजेश सिंह को हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बाद रिहा कर दिया गया।

इसे भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here