गोरखपुर। यूपी के गोरखपुर जिले से रिश्तों के कत्ल की शर्मनाक कहानी सामने आई है। यहां नशे की लत पुरी करने के लिए एक पति ने अपनी पत्नी को गलत धंधे में उतार दिया, उसका कुछ रलोगों से रेप तक करवाया। गलत काम करने से मना करने पर पत्नी को मारने पीटने लगा। मारता-पीटता और जान से मारने की धमकी देता था। पीड़िता ने बताया कि यह सिलसिला शादी के कुछ महीनों बाद ही शुरू हो गया था। गुरुवार यानी 7 जुलाई की पीड़िता ने पति और उसके दोस्त के खिलाफ केस दर्ज कराया। मामला खोराबार इलाके का है।
पीड़िता ने बताई पूरी कहानी
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि मैं बांसगांव के एक गांव की रहने वाली हूं। परिवार में माता- पिता और बहनें हैं। 8 महीने पहले नवंबर 2021 में मेरी शादी खोराबार के युवक से हुई। मेरा परिवार बेहद गरीब है। इसलिए शादी में वो मुझे कोई खास दहेज नहीं दे सके। कुछ जरूरत का सामान देकर ही परिवार के लोगों ने मुझे विदा कर दिया।
शादी के समय मुझे बताया गया था कि मेरा पति प्राइवेट काम करता है, लेकिन बाद में मुझे पता चला कि वह कुछ भी नहीं करता। पति हर रोज शराब पीकर घर आता और मारपीट करता। जब मैं उससे काम करने के लिए कहती, तो उल्टा मुझसे ही पैसे कमाने और मायके वालों से पैसे मांगने की बात करता। कई बार हमारी इस बात को लेकर लड़ाई भी हुई। शादी में दहेज नहीं मिलने पर भी वो अक्सर मेरे साथ मारपीट करने लगा, लेकिन मैं सहती रही।
पीड़िता ने बताया कि उसके मायके के लोग पैसे से इतने मजबूत भी नहीं हैं कि पति की मांग पूरी कर सकें। इस बात को अब महीनों बीत चुके थे और मैं यह जान गई थी कि मेरा पति नशे का आदी है। वह अपनी शराब की लत पूरी करने के लिए कुछ भी कर सकता है। जब लत पूरी नहीं होती, तो वो मारपीट करने लगता। यहां तक तो मैं सहती गई, लेकिन अब बात सिर्फ इतनी ही नहीं रह गई थी।
दोस्तों को घर लेकर आता था पति
पीड़िता ने बताया कि उसका पति दोस्तों को घर लेकर आता था और अपनी पत्नी पर अनैतिक काम के लिए दबाव बनाता था। आए दिन खुद वह शराब पीकर आता और अपने दोस्तों को भी साथ घर लाने लगा। नशे में पति मुझसे अपने दोस्तों के साथ शारीरिक संबंध बनाने का दबाव देने लगा। मना करने पर वो मारता-पीटता और जान से मारने की धमकी देता। कुछ दिन तो किसी तरह मैं इसे टाल सकी। मगर, अब वह आए दिन शराब के नशे में खुद और अपने दोस्तों के साथ मिलकर मेरा रेप करने लगा। उसके बदले उसके दोस्त उसे शराब पिलाते थे, इससे वह अजीज आ चुकी थी, इसलिए उसने पुलिस से शिकायत कर अपनी दास्तान सुनाई और कार्रवाई की मांग की। 6 महीने से वह जबरदस्ती खुद तो मेरा रेप करता और अपने दोस्तों से भी कराता रहा।
रेप के बाद वह अपने दोस्तों के साथ मेरा अश्लील वीडियो भी बनाता था। इससे वह परेशान हो गई इंस्पेक्टर खोराबार नरेंद्र कुमार सिंह ने बताया, महिला की तहरीर पर पति और उसके दोस्त विक्की उर्फ लक्की के खिलाफ रेप, छेड़खानी, मारपीट, दहेज उत्पीड़न और IT एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। जल्द ही दोनों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
इसे भी पढ़ें…