नईदिल्ली। कोरोना काल से उबरने के बाद आज विश्व अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है। देश के साथ ही विश्व के विभिन्न देशों में योग दिवस का उल्लास रहा है।जहां एक तरफ राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और और पीएम नरेंद्र मोदी ने योग करके लोगों को स्वस्थ्य रहने का संदेश दिया।
आज पूरी दुनिया में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है।
Karnataka | Prime Minister Narendra Modi arrives at Mysuru Palace Ground where he will perform Yoga, along with others, on #InternationalDayOfYoga
Union Minister Sarbananda Sonowal, CM Basavaraj Bommai and others are also present here. pic.twitter.com/cfj84smyB6
— ANI (@ANI) June 21, 2022
पीएम मोदी ने कर्नाटक में किया योग
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक के मैसुरु पैलेस ग्राउंड में योग दिवस मनाया। उन्होंने करीब 15 हजार लोगों के साथ योग किया। पीएम ने योग की शुरुआत ताड़ासन, त्रिकोणासन, भद्रासन जैसे आसनों से की। इस अवसर पर पीएम ने कहा कि योग अब वैश्विक पर्व बन गया है। यह पार्ट ऑफ लाइफ नहीं, वे ऑफ लाइफ बन गया है।
इस मौके पर पीएम मोदी ने कहा- ‘आज योग मानव मात्र को निरोगी जीवन का विश्वास दे रहा है। हम आज सुबह से देख रहे हैं कि योग की तस्वीरें जो कुछ वर्ष पहले आध्यात्मिक केंद्रों पर दिखती थीं, वो आज विश्व के कोने-कोने में दिख रही हैं। ये साझी मानवता की तस्वीरें हैं। यह एक वैश्विक पर्व बन गया है। यह किसी व्यक्ति मात्र के लिए नहीं संपूर्ण मानवता के लिए है। इसलिए इस बार की थीम है योगा फॉर ह्यूमैनिटी।’
आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश में 75,000 स्थानों पर योगाभ्यास संपन्न हुआ है।
मुझे प्रसन्नता है कि इन योगाभ्यास कार्यक्रमों से राज्य के 05 करोड़ से अधिक लोगों ने जुड़कर योग किया। pic.twitter.com/gvkSTXnig2
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) June 21, 2022
योगी ने राजधानी में किया योग
अतरराष्ट्रीय योग दिवस के असवर पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में योग किया। राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने भी सीएम योगी के साथ योग किया। इस दौरान राज्य के कई मंत्री और सीनियर अधिकारियों ने भी योगाभ्यास किया। योग का मुख्य कार्यक्रम राजभवन में किया गया। इस मौके पर सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने भारत की ऋषि परंपरा के इस उपहार को न केवल भारत के अंदर बल्कि दुनिया के अंदर पहुंचाया है,इसके लिए हम सभी पीएम मोदी के आभारी हैं।
विधायक शर्मा ने मथुरा में किया योगा
मथुरा में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर मोहन पहलवान गणेशरा स्टेडियम पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। राज्यमंत्री राकेश राठौर गुरु, जिलाधिकारी, नगर आयुक्त एवं महापौर समेत सैकड़ों लोगों ने योगासन किए। वहीं, वृंदावन के गांधी पार्क में विधायक श्रीकांत शर्मा एवं अन्य ने योगा किया।
इसे भी पढ़ें…
- उन्नाव में एक्सप्रेसवे पर कंटेनर और कार की टकराई, पति-पत्नी, बेटी और भतीजी की मौत
- यूपी बोर्ड: बारहवीं का रिजल्ट जारी, यहां भी लड़कियां रही आगे, दिव्यांशी ने किया टॉप
- अग्निपथ का विराेध: बलिया में की ट्रेन में तोड़फोड़,मेमू और पैसेंजर ट्रेन को जलाने का प्रयास किया