नईदिल्ली-बिजनेस डेस्क। एफआईएम एशिया रोड रेसिंग चैम्पियनशिप (एआरआरसी) के दूसरे राउण्ड का दूसरा दिन बेहद नाटकीय रहा। मलेशिया के सेपांग इंटरनेशनल सर्किट में आज 5 कैटेगरीज में 14 राइडरों का ध्यान भटकने की वजह से वे क्रैश हो गए। लेकिन राउण्ड का अच्छा समापन करते हुए, होण्डा रेसिंग इंडिया टीम ने चैम्पियनशिप के एशिया प्रोडक्शन 250 क्लास (एपी250) में एक और पाॅइन्ट हासिल कर लिया।
आज की रेस में अच्छी शुरूआत करते हुए राजीव सेथु पहला लैप फिनिश होने से पहले ही 16वें पाॅजिशन से 14वें पाॅजिशन पर आ गए। इसके बाद, इंडोनेशियाई राइडर फितरिआनस्याह केटे और स्थानीय राइडर मोहम्मद इदलान हाक़िमी के साथ उनका कड़ा मुकाबला हुआ। यहां से पीछे खिसक कर वे पांचवें लैप में 17वें पाॅजिशन पर आ गए। छठे लैप के बाद राजीव 16वें पाॅजिशन पर लौटे। आखरी लैप में उन्होंने अपने अगले राइडर को ओवरटेक करते हुए 15वें पाॅजिशन पर रेस फिनिश की और होण्डा रेसिंग इंडिया के लिए 1 पाॅइन्ट हासिल कर लिया।
सुधार के साथ रेस पूरी की
राजीव की टीम के साथी सेंथिल कुमार के लिए आज का मुकाबला मुश्किल रहा। ग्रिड पर 17वें पाॅजिशन से शुरूआत करने के बाद पहले लैप में वे 16वें स्थान पर आ गए और दूसरे लैप तक अपनी इस स्थिति पर बरकरार रखा। इसके बाद तीसरे लैप में वे फिर से 17वें पाॅजिशन पर लौट आए। चौथे और पांचवें लैप के बीच, सेंथिल अपने प्रतिस्पर्धी राइडरों को पछाड़ते हुए 14वें पाॅज़िशन पर पहुंच गए और सेपांग में अपना सर्वश्रेष्ठ 2ः29.078 का लैप टाईम दर्ज किया। इस कड़े मुकाबले के बीच सेंथिल, 8 लैप की रेस के आखिरी काॅर्नर में बाहर की ओर आ गए, जहां वे क्रैश कर गए, लेकिन यहां से सुधार कर उन्होंने किसी तरह अपनी रेस पूरी की।
जापान में और प्वाइंट मिल सकते है
रेस के बारे में बात करते हुए श्री प्रभु नागराज, आपरेटिंग आफिसर- ब्राण्ड एण्ड कम्युनिकेशन, होण्डा मोटरसाइकल एण्ड स्कूटर इंडिया ने कहा, ‘‘मलेशिया का राउण्ड हमारे लिए संतोषजनक रहा है। आज सर्किट पर 14 राइडर क्रैश कर गए, लेकिन हमारे राइडरों ने अपने नजदीकी प्रतिस्पर्धियों के साथ कड़ा मुकाबला करते हुए रेस पूरी करने के लिए जान लगा दी। हर रेस राइडरों को एक कीमती सबक देकर जाती है। मुझे विश्वास है कि हमारे राइडर और टीम आज की रेस से बहुत कुछ सीखेंगे और अपने परफोर्मेन्स में सुधार लेकर आएंगे। एआरआरसी का तीसरा राउण्ड जापान के स्पोर्ट्स लैण्ड सुगो इंटरनेशनल सर्किट में होगा। यह हमारे लिए पूरी तरह से नया अनुभव होने वाला है। यहां हमारे दोनों राइडर पहली बार रेस करेंगे। मुझे विश्वास है कि हम जापान में भी और पाॅइन्ट्स लेकर आएंगे।
इसे भी पढ़ें…