इटावा। आगरा कानपुर नेशनल हाईवे पर रविवार आधी रात को हुए सड़क हादसे में रिजर्व बैंक के एजीएम और उनकी पत्नी की मौत हो गई। यह हादसा बकेवर थाना क्षेत्र में रात में उनकी कार ढाबे के पास पुलिया से टकरा गई। राहगीरों और आसपास के लोगों की मदद से पुलिस ने दंपती को कार से बाहर निकाला, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। इटावा में उनकी ससुराल है और उनके ससुर बसपा के पूर्व जिलाध्यक्ष भी रह चुके हैं।
डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया
मालूम हो कि इस समय कानपुर स्थित रिजर्व बैंक में तैनात सहायक महाप्रबंधक शिवपाल सिंह 57 वर्ष व उनकी पत्नी सुषमा देवी 48 वर्ष कार से लौट रहे थे। रात करीब ढाई बजे उनकी कार बकेवर थाना क्षेत्र में वरुणा ढाबा के पास पुलिया से टकरा गई। हादसा देखकर वाहन सवार रुक गए और सूचना पर आई पुलिस ने दंपती को कार से बाहर निकालकर जिला अस्पताल भेजा। दोनों को जिला अस्पताल में मृत अवस्था में लाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने आशंका जताई की कार शिवपाल सिंह चला रहे थे और नींद की झपकी आने से कार डिवाइडर पर पुलिया से टकरा गई। वह मूल रूप से फिरोजाबाद के रहने वाले बताए गए हैं और उनकी ससुराल इटावा के कोतवाली थाना क्षेत्र के धौंकरन टोला मोहल्ला में है। उनके श्वसुर उदयवीर सिंह बसपा के पूर्व जिलाध्यक्ष भी रहे हैं।
इसे भी पढ़ें…