बहराइच में बड़ा हादसा, ट्रक और टैंपो ट्रेवलर की भीषण टक्कर, हादसे में सात की मौत और 12 घायल

367
Big accident in Bahraich, horrific collision of truck and tempo traveler, seven killed and 12 injured in accident
बहराइच-लखीमपुर खीरी हाईवे पर रविवार की सुबह ट्रक और टैंपो ट्रेवलर में आमने सामने की टक्कर हो गई।

बहराइच। यूपी के बहराइच जिले में आज एक बड़ा सड़क हादसा हो गया, एक हादसे में सात श्रद्धालुओं की मौत हो गई है, जबकि 12 लोग घायल हो गए हैं। घायलों में कई की हालत गंभीर है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बहराइच-लखीमपुर खीरी हाईवे पर रविवार की सुबह ट्रक और टैंपो ट्रेवलर में आमने सामने की टक्कर हो गई। हादसे में घटना स्थल पर ही पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दो लोगों ने अस्पताल में दम तोड़ा। हादसे में 12 लोग घायल हैं। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल के लिए भेजा गया है, जबकि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

मोतीपुर थानाध्यक्ष मुकेश सिंह ने बताया कि सूचना मिली था कि बहराइच-लखीमपुर मार्ग पर स्थित नैनिहा के पास ट्रक और टैंपो ट्रेवलर में आमने-सामने भिड़ंत हो गई। भिड़ंत तेज होने के कारण टैंपो ट्रेवलर के परखच्चे उड़ गए। पांच शव को बाहर निकाला गया है। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। दो लोगों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। मौके पर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक पहुंचे हैं। वहीं हादसे की सूचना मिलने से मृतकों के घर पर कोहराम मच गया। परिजन रोते बिलखते घटनास्थल के लिए रवाना हो गए।

इसे भी पढ़ें…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here