सुहागरात में घूंघट उठाते ही दूल्हे के अरमान हुए चकनाचूर, एक रात भी नहीं चली शादी, जानिए वजह

999
As soon as the veil was lifted in the honeymoon, the wishes of the groom were shattered, the marriage did not last even one night, know the reason
जब युवक ने अपनी दुल्हन का घूंघट उठाया तो उसे यकिन ही नहीं हुआ कि उसकी दुल्हन एक महिला नहीं बल्कि एक किन्नर है।

गोपालगंज। बिहार के गोपालगंज के रहने वाले एक युवक ने बड़ी हसरत से घोड़ी चढ़कर ब्याह करने गया। शादी के बाद अपनी नई नवेली दुल्हन को विदा कराके घर लाया दिन भर की भागदौड़ के बाद जब वह रात को अपनी दुल्हन के पास सुहागरात मनाने पहुंचा तो उसकी खुशियों का ठीकाना नहीं रहा। उसे नहीं पता था कि उसकी खुशियां थोड़ी देर में गायब हो जाएगी।

दरअसल जब युवक ने अपनी दुल्हन का घूंघट उठाया तो उसे यकिन ही नहीं हुआ कि उसकी दुल्हन एक महिला नहीं बल्कि एक किन्नर है। जब यह बात दूल्हे के बाद उसके घर वालों को पता चली तो सब सदमें में आ गए। इसी दौरान लड़की के घर वालों को सूचना दी गई। सूचना पर पहुंचे लड़की के घर वाले दहेज में दिया सामान उठा ले गए और दूल्हे वालों को जमकर हड़काया भी। इसके बाद दूल्हे ने सीजेएम कोर्ट पहुंचकर अपनी आप बीती सुनाते हुए केस दर्ज कराया।

As soon as the veil was lifted in the honeymoon, the wishes of the groom were shattered, the marriage did not last even one night, know the reason

उसने बताया उसकी घरवाली किन्नर हैं

सीजेएम कोर्ट में दर्ज कराए मुकदमे के अनुसार, दूल्हे को सुहागरात के दौरान पता चला कि उसकी दुल्हन किन्नर है तो उसके होश उड़ गए। पहले तो उसने यह बात छिपाने की कोशिश की, लेकिन सुबह होते-होते वह खुद को समझा नहीं पाया और परिजनों को जानकारी दी कि उसकी दुल्हन किन्नर है। लड़के के घरवाले भी इस जानकारी के बाद सदमे में आ गए। उन्होंने इस बात की शिकायत ‘लड़की’ के पिता से की।

7 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

शिकायत किए जाने के बाद लड़की के घर वालेहथियार के साथ लड़के के घर पहुंचे। शादी में ‘बेटी’ व उसे मिले लाखों के जेवर, गिफ्ट सबकुछ उठाकर ले गए। डर के मारे लड़का पक्ष के लोग इसका विरोध नहीं कर पाए। इस मामले में पंचायत की कोशिश करने पर धमकी दी गई।इसके बाद पीड़ित युवक ने सीजेएम चंद्रमणी कुमार के कोर्ट में मुकदमा दाखिल कर इंसाफ की गुहार लगाई।

गोपालगंज के बरौली थाना के रुपनछाप गांव के रहने वाले युवक की शादी सिधवलिया ​की रहने वाली एक युवती से हुई थी। शादी में दोनों ने सात फेरे लेकर जीवनसाथी के साथ पूरा जीवन निभाने की कसमें खाईं। जब दुल्हन को लेकर बारात लौटी और सुहागरात के दौरान किन्नर होने का खुलासा हुआ तो दूल्हा और उसके परिजनों को अहसास हुआ कि उनके साथ बड़ा धोखा किया गया है। इस मामले में 7 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।

इसे भी पढ़ें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here