फिर खतरे की आहत : चीन में कोरोना हुआ बेकाबू, एहतियातन भारत ने उठाया यह सख्त कदम

270
Then the danger hurt: Corona became uncontrollable in China, India took this strict step as a precaution
चीनी सरकार ने बताया ने बुधवार को कोरोना के 25,141 नए मामले सामने आए हैं। जबकि लक्षण वाले 1189 मामले मिले हैं।

शंघाई। एक बार फिर कोरोना वायरस तबाही मचाने को तैयार दिख रहा है, सबसे ज्यादा असर चीन में देखने को मिल रहा है। यहां चीन में कोरोना (Coronavirus Cases in China) की तीसरी लहर बेकाबू होती जा रही है।। सख्त प्रतिबंधों के बावजूद चीन में कोरोना के रिकार्ड मामले सामने आ रहे हैं। चीन में बीते 24 घंटे में कोरोना के 26 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं। चीनी सरकार ने बताया ने बुधवार को कोरोना के 25,141 नए मामले सामने आए हैं। जबकि लक्षण वाले 1189 मामले मिले हैं। एक ही दिन पहले कुल मामले 22,348 थे।

जीरो कोविड नीति का किया बचाव

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच चीन की जीरो कोविड नीति की आलोचना हो रही है। हालांकि चीन सरकार ने इसका बचाव किया है। मंगलवार को पत्रकारों को संबोधित करते हुए चीनी विदेश मंत्री के प्रवक्ता ने कहा, ‘चीन की जीरो कोविड नीति महामारी विरोधी प्रोटोकाल विज्ञान और विशेषज्ञों की राय पर आधारित है।’ उन्होंने कहा कि कोविड को लेकर बनाई गई नीतियां डब्ल्यूएचओ के सिद्धातों पर आधारित हैं।

भारतीय दूतावास ने बंद की कांसुलर सेवाएं

शंघाई में सख्त लाकडाउन के कारण हालात बुरे हैं। बीजिंग में भारतीय दूतावास ने बड़ा अपडेट दिया है। भारतीय दूतावास ने कहा कि शंघाई में लाकडाउन के कारण भारत के महावाणिज्य दूतावास से संपर्क नहीं हो पा रहा है। दूतावास ने कहा कि महावाणिज्य दूतावास शंघाई में व्यक्तिगत रूप से कांसुलर सेवाएं प्रदान करने की स्थिति में नहीं है। दूतावास ने भारतीयों के लिए गाइडलाइन्स भी जारी की हैं।

इसे भी पढ़ें

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here