मऊ: बेटे की बर्थ-डे की तैयारी कर रही महिला को देवर ने उतारा मौत के घाट, खुद झूल गया फंदे पर

326
Mau: A woman preparing for her son's birthday was put to death by her brother-in-law, herself hanging on the noose
रास्ते में उसने पड़ोसी अंशिका यादव (15) पुत्री सुभाष यादव को भी कुल्हाड़ी से मारकर घायल कर दिया।

मऊ। यूपी के मऊ में मंगलवार दोपहर को एक दिल दहलाने वाली वारदात सामने आई यहां एक महिला अपने इकलौते बेटे के बर्थ डे की तैयारी कर रही थी, इसी दौरान उसका देवर कुल्हाड़ी लेकर घर में घुसा और उस पर कई वारकर करके गंभीर रूप से घायल कर दिया, महिला की चीख पुकार सुनकर पड़ोसी जुट गए इस दौरान भागते हुए आरोपित ने एक 15 वर्षीय किशोरी को कुल्हाड़ी मारकर घायल कर गया। इसके बाद आरोपित ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

किशोरी का चल रहा इलाज

यह मामला मऊ जिले के मधुबन थाना क्षेत्र के धर्मपुर विशुनपुर लिलहवां गांव का है। यहां मंगलवार दोपहर दो बजे के करीब 22 वर्षीय युवक ने अपनी भाभी पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वार कर दिया। हमला कर भागते समय उसने पड़ोस की एक किशोरी पर भी कुल्हाड़ी से हमला कर दिया।घटना को अंजाम देने के बाद युवक ने घर में फंदा से लटककर अपनी भी जान दे दी। अस्पताल में उपचार के दौरान घायल महिला ने दम तोड़ दिया, जबकि किशोरी का इलाज चल रहा है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस घटना के पीछे के कारणों का पता लगा रही है।

लिलहवां गांव निवासी इनरजीत यादव (22) पुत्र परमहंस यादव दोपहर दो बजे अज्ञात कारणों से अपनी भाभी प्रतिमा यादव (32) पत्नी सतेंद्र यादव के ऊपर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। प्रतिमा अपने एकलौते पुत्र प्रांजल के बर्थडे के लिए घर की सफाई कर रही थी।इनरजीत ने प्रतिमा के ऊपर कुल्हाड़ी से कई वार किए। जिससे वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ी। प्रतिमा के चिल्लाने की आवाज सुनकर मौके पर ग्रामीण जमा हो गए। लोगों को आते देख इनरजीत मौके से भाग निकला। रास्ते में उसने पड़ोसी अंशिका यादव (15) पुत्री सुभाष यादव को भी कुल्हाड़ी से मारकर घायल कर दिया।

घर में अकेली थी मृतका

घटना के समय आरोपी के भाई और पिता काम के सिलसिले में बाहर थे। ग्रामीणों ने आनन-फानन में दोनों घायलों को उपचार के लिए मधुबन सीएचसी पहुंचाया। इसी बीच आरोपी इनरजीत चुपके से अपने घर पहुंचा और साड़ी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सीएचसी में प्रतिमा की हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। ग्रामीणों ने बताया कि अविवाहित इनरजीत चार भाईयों में तीसरे नंबर पर था। मृतक के दूसरे नंबर के भाई अमरजीत यादव ने डेढ़ वर्ष पहले विषाक्त पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली थी। मधुबन थानाध्यक्ष सौरभ कुमार राय ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घटना के संबंध में मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।

पुलिस वजह तलाशने में जुटी

घटना की जानकारी होते ही मधुबन पुलिस मौके पर पहुंच गई। जांच पड़ताल के लिए जब घर में दाखिल हुई, तो एक कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था।पुलिस ने कमरे के भीतर झांककर देखा तो छत में लगे हुक में साड़ी के फंदे के सहारे इनरजीत लटका हुआ था। पुलिस ने शव को नीचे उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। ग्रामीणों का कहना है कि जिस समय लोग घायलों को उपचार के लिए ले जा रहे थे उसी समय इनरजीत ने फांसी लगा ली होगी।

इसे भी पढ़ें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here