कानपुर में सब्जी बेचकर लौट रहे किसानों की पिकअप कंटेनर से भिड़ी, तीन की मौत, पांच लोग घायल

516
Farmers returning after selling vegetables collided with a pickup container in Kanpur, three killed, five injured
दुर्घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस वहां पहुंची। घायलों को स्थानीय अस्पताल में ले जाया गया।

कानपुर देहात। यूपी के कानपुर देहात में एक बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में तीन किसानों की मौत हो गई, कानपुर देहात क्षेत्र में सब्जी बेचकर लौट रहे किसानों की पिकअप कंटेनर से भिड़ गई, इससे पिकअप में सवार आठ किसानों में से 3 किसानों की मौत हो गई, जबकि पांच घायल हो गए। हादसे में घायल हुए लोगों को इलाज के लिए कानपुर के हैलेट अस्पताल में रेफर किया गया।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कानपुर नगर के चकरपुर मंडी में किसान सब्जी बेचने गए हुए थे, सब्जी बेचकर लौटते वक्त पिकअप गाड़ी की रफ्तार काफी तेज थी, पिकअप सामने जा रही ट्रक कंटेनर से भिड़ गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पिकअप की रफ्तार इतनी ज्यादा थी कि सामने ट्रक कंटेनर को देखकर ड्राइवर अपना संतुलन खो बैठा। वह पिकअप को कंट्रोल नहीं कर पाया और गाड़ी ट्रक से जाकर भिड़ गई, टक्कर इतनी जोरदार थी कि मौके पर ही तीन किसानों की मौत हो गई।

आठ किसान लौट रहे थे मंडी से

पिकअप में आठ किसानों के सवार होने की जानकारी मिली है। इस दुर्घटना में पांच किसान गंभीर रूप से घायल हुए हैं, दुर्घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस वहां पहुंची। घायलों को स्थानीय अस्पताल में ले जाया गया। वहां से उन्हें कानपुर के हैलेट अस्पताल रेफर कर दिया गया। घायलों की स्थिति अभी नाजुक बनी हुई है। हादसे की जानकारी मिलते ही किसानों के परिवार में हंगामा मच गया। पुलिस ने घटनास्थल से 3 किसानों के शवों को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया। हादसे के बाद किसानों के परिजन भागते हुए मौके पर पहुंचे। यह दुर्घटना अकबरपुर थाना क्षेत्र के कुंभी नेशनल हाइवे पर घटी है, पुलिस पूरी स्थिति पर नजर बनाए हुए।

इसे भी पढ़ें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here