एटा। यूपी के एटा जिले के रिजोर क्षेत्र की रहने वाली एक महिला बीमार चल रही थी, 28 मार्च को वह रिजोर थाना क्षेत्र के ग्राम नगला पुरवे निवासी अमित उर्फ जितेन्द्र सिंह शाक्य पुत्र सतीश चन्द्र शाक्य के रिजोर कस्बा स्थित पैथोलॉजी सेंटर पर गई। पीड़िता का आरोप है कि अमित उर्फ जितेन्द्र ने उसे नशे का इंजेक्शन लगाया था, अर्द्धबेहोशी की हालत में तीन लोगों ने उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया।
बार-बार दुष्कर्म किया गया
महिला ने आरोप लगाया कि जब वह बेहोशी की हालत में थी तभी उससे एक बार नहीं बार-बार दुष्कर्म किया गया। जब महिला होश में आई तो उसने विरोध किया और हंगामा किया तो उसको जान से मारने की धमकी दी गई। पीड़िता ने इस मामले की जानकारी अपने घर वालों को दी।
जानकारी होने पर परिजन महिला को लेकर रिजोर थाने पहुंचे, पुलिस पीड़ित पक्ष को समझा बुझाकर टहलाती रही, पीड़िता ने पुलिस के आलाधिकारियों से शिकायत की, चार दिन बाद पीड़िता का केस आरोपी अमित समेत तीन लोगों के खिलाफ देर रात रिपोर्ट दर्ज की है।
अचेत अवस्था में मिली महिला की मौत
विकासखंड क्षेत्र के अंतर्गत गांव चिरगवा निवासी टैंपू शर्मा की पत्नी सपना उम्र करीब 35 वर्ष अपने पति के उत्पीड़न से तंग आकर जलेसर नगर मे घरों में जाकर बर्तन झाड़ू पोछा लगा कर अपनी गुजर—.बसर कर रही थी। देर शाम सड़क किनारे अचेत अवस्था में मिली थी, उसी दौरान निकट में मंदिर पर रहने वाले पुजारी ने मंदिर पर रख लिया था और उसके इलाज का प्रयास कर रहे थे,
महिला की बीमारी की सूचना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ पवन शर्मा को दी गई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी स्वयं मौके पर पहुंचे महिला की देखभाल की और तत्काल एंबुलेंस बुलाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां चिकित्सा प्रारंभ ही की थी की महिला की हालत बिगड़ने लगी और उसे रेफर करने का प्रयास किया जा रहा था, उसी दौरान महिला सपना की मौत हो गई महिला की मौत हो गई।
इसे भी पढ़ें..
- चेन्नई सुपर किंग्स के 210 रन के लक्ष्य को लखनऊ सुपर जाइंट्स ने पाकर चटाई दिग्गजों को धूल
- Domestic gas prices hike: दोगुने हो सकते हैं घरेलू गैस के दाम, CNG-PNG और LPG की भी बढ़ेंगी कीमत
- एनटीपीसी ने वित्तीय वर्ष फिर से किया शानदार प्रदर्शन
- बाराबंकी : पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर रोड एक्सीडेंट में चंपा सुर्ती के मालिक के बेटे समेत 4 व्यापारियों की मौत
- Petrol & Diesel prices hike: पेट्रोल, डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर साधा निशाना