नई दिल्ली: पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद एकबार फिर कांग्रेस-भाजपा एक्शन मूड में नजर आ रही है। हार से तिमतिमाई कांग्रेस भाजपा को घेरने के लिए जद्दोजहद में जुटी है, तो वहीं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए उसे घेरने की कवायद तेज कर दी है।
कांग्रेस एक परिवार और भाई-बहन की पार्टी
शनिवार को भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधते हुए कांग्रेस पार्टी को जमकर आड़ोहाथ लिया। इसदौरान उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि इसमें भारतीय या राष्ट्रीय कुछ भी नहीं, यह तो एक परिवार और भाई-बहन की पार्टी है। भाजपा अध्यक्ष ने यह बातें राजस्थान के सवाई माधोपुर में भाजपा के अनुसूचित जनजाति सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहीं।
… तो इसलिए कांग्रेस को घेरने में लगी है भाजपा
दिसंबर 2022 के मध्य गुजरात और हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने है। वहीं 2023 में राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा चुनाव कराए जाने हैं। जहां तेलंगाना को छोड़कर बाकी के लगभग सभी राज्यों भाजपा और कांग्रेस की सीधी टक्कर है।वहीं इसके बाद लगे हाथ 2024 में लोकसभा चुनाव भी होना है। ऐसे में दोनों पार्टियां एकदूसरे को लेकर एक्शन मूड में हैं। दरअसल, यहीं वजह है कि पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के बाद भी कांग्रेस और भाजपा में बयानबाजी, तल्खी और कटाक्ष थमने का नाम नहीं ले रहा है। जो चुनाव का माहौल खत्म होने के बाद भी कांग्रेस और बीजेपी को एक-दूसरे पर तंज कसते हुए घेरती-घिराती नजर आ रही है।
इसे भी पढ़ें..
- चेन्नई सुपर किंग्स के 210 रन के लक्ष्य को लखनऊ सुपर जाइंट्स ने पाकर चटाई दिग्गजों को धूल
- Domestic gas prices hike: दोगुने हो सकते हैं घरेलू गैस के दाम, CNG-PNG और LPG की भी बढ़ेंगी कीमत
- एनटीपीसी ने वित्तीय वर्ष फिर से किया शानदार प्रदर्शन
- बाराबंकी : पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर रोड एक्सीडेंट में चंपा सुर्ती के मालिक के बेटे समेत 4 व्यापारियों की मौत
- Petrol & Diesel prices hike: पेट्रोल, डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर साधा निशाना