बाराबंकी : पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर रोड एक्सीडेंट में चंपा सुर्ती के मालिक के बेटे समेत 4 व्यापारियों की मौत

679
Barabanki: 4 businessmen including son of owner of Champa Surti died in road accident on Purvanchal Expressway
इस हादसे के जानकारी होते ही मृतकों के गृह जनपद प्रतापगढ़ में कोहराम मच गया।

बाराबंकी। यूपी के बाराबंकी जिले से गुजरे पूर्वांचल एक्सप्रेस वे (Purvanchal Expressway) पर बुधवार की रात एक बड़ा सड़क हादसा (road accident) हो गया। यहां एक अनियंत्रित डंपर ने कार को टक्कर मार दी, जिससे कार सवार चंपा सुर्ती कंपनी के मालिक के बेटे समेत तीन व्यापारियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि साथ में मौजूद दवा विक्रेता का भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को इलाज के लिए राजधानी क ट्रामा सेंटर लखनऊ में भर्ती कराया गया, जहां उसकी भी सांसे थम गईं। इस हादसे के जानकारी होते ही मृतकों के गृह जनपद प्रतापगढ़ में कोहराम मच गया।हादसे की खबर पाते ही तमाम व्यापारी उनके परिवार वालों को ढांढस बंधाने लिए पहुंच गए थे, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

हैदरगढ़ के पास हुआ हादसा

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार प्रतापगढ़ शहर में बाबागंज मोहल्ले के रहने वाले चंपा सुर्ती कंपनी के मालिक मुर्तुजा खान के बेटे इरशाद अपने दोस्त लुकमान, अबू बकर, इमरान पलटन बाजार के साथ कार से बुधवार की शाम लखनऊ जा रहे थे, सभी लोग लखनऊ पूर्वांचल एक्सप्रेस वे रास्ते वहां जा रहे थे, रास्ते में बाराबंकी जिले की हैदरगढ़ थाना क्षेत्र के हाथीपुरवा गांव के पास जनपद में कार में टक्कर मार दी, इस हादसे में मौके पर ही इरशाद, लुकमान, अबू बकर की मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल इमरान को तुरंत ट्रामा सेंटर लखनऊ भेजा गया, जहां इमरा इमरान की भी मौत हो गई।

दुकान की सामान लेने जा रहे थे लखनऊ

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार #

road accident

, महिलाएं विलाप करने लगीं, बड़े कारोबारी भी घर पहुंचने लगे थे. चार युवकों की मौत होने से सारे कारोबारी दहेल के हर तरफ मातम पसरा हुआ था।

इसे भी पढ़ें..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here