सपा विधानमंडल दल के नेता चुने गए अखिलेश यादव, बैठक में न बुलाए जाने से भड़के शिवपाल सिंह

512
Akhilesh Yadav elected leader of SP Legislature Party, Shivpal Singh furious for not being invited to the meeting
बैठक में शिवपाल सिंह यादव को नहीं बुलाया गया। अपनी अवहेलना होने से शिवपाल भड़क गए है।

लखनऊ। यूपी विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद सपा में लगातार कलह सामने आ रही है। नेता प्रतिपक्ष की कुर्सी को लेकर पहले शिवपाल यादव का नाम सामने आया, इसके बाद स्वामी प्रसाद मौर्य और अब अखिलेश यादव ने संसद से इस्तीफा देकर खुद अपने पास यह पद रख लिया। वहीं जिस बैठक में अखिलेश यादव को नेता प्रतिपक्ष अखिलेशय यादव को चुना गया उस बैठक में शिवपाल सिंह यादव को नहीं बुलाया गया। अपनी अवहेलना होने से शिवपाल भड़क गए है।

शनिवार को लखनऊ में हुए विधायक दल की बैठक के बाद प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने कहा कि नवनिर्वाचित विधायकों और विधान परिषद सदस्यों की बैठक हुई। बैठक में अखिलेश यादव को विधायक दल का नेता चुना गया है। विधान मंडल दल का नेता अखिलेश यादव ही रहेंगे। सपा के नेताओं ने अखिलेश यादव का स्वागत किया। विधायक दल के नेता का प्रस्ताव अवधेश प्रसाद ने रखा, जिसका अनुमोदन आलम बदी ने किया। विधान मंडल दल का प्रस्ताव लालजी वर्मा ने किया जिसका अनुमोदन राजेन्द्र चौधरी ने किया।

बैठक में नहीं बुलाया शिवपाल को

सपा विधानमंडल दल की बैठक में शिवपाल सिंह यादव को नहीं बुलाया गया जिससे वह नाराज नजर आ रहे है। शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि मैं पिछले दो दिनों से अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर इस बैठक के लिए लखनऊ में था पर मुझे इसकी सूचना तक नहीं दी। मैं सपा का विधायक हूं। अब मैं इटावा जाऊंगा। मैं आगे क्या करने वाला हूं इसकी सूचना जल्द ही दे दी जाएगी।

शिवपाल यादव ने कहा कि सभी विधायकों को फोन कर बैठक में बुलाया गया लेकिन मुझे पार्टी कार्यालय से कोई सूचना नहीं दी। मैं अब लखनऊ से सीधे इटावा जा रहा हूं। जब मुझे कोई सूचना नहीं दी गई तो मैं बैठक में नहीं जाऊंगा। मैंने समाजवादी पार्टी का प्रचार किया। कुछ जगहों पर मुझे नहीं कहा गया उसके बावजूद मैंने प्रचार किया। उन्होंने कहा कि मुझे कुछ नहीं कहना है अभी कोई फैसला नहीं ले रहा हूं। मैं समाजवादी पार्टी की तरफ से विधायक हूं।शिवपाल यादव को न बुलाए जाने पर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आज सपा के विधायकों को बुलाया गया है। सहयोगी दलों को 28 मार्च को बुलाया जाएगा जिसमें शिवपाल सिंह यादव, पल्लवी पटेल और ओमप्रकाश राजभर सभी शामिल होंगे।

इसे भी पढ़ें..

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here