सनस्टोन एड्युवर्सिटी ने इंडियन प्रीमियर लीग 2022 के लिए लखनऊ सुपर जायन्ट्स के साथ की साझेदारी

850
Sunstone Eduversity ties up with Lucknow Super Giants for the Indian Premier League 2022
यह साझेदारी सनस्टोन जैसे उभरते एजुकेशन ब्राण्ड को उन युवाओं के साथ जुड़ने का अवसर प्रदान करेगी, जो अपने लिए बेहतर भविष्य बनाना चाहते हैं।’

लखनऊ—बिजनेस डेस्क। भारत के अग्रणी उच्च शिक्षा सेवा प्रदाता सनस्टोन एड्युवर्सिटी ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की सबसे नई फ्रैंचाइजी लखनऊ सुपर जायन्ट्स को अपना एसोसिएट पार्टनर बनाने की घोषणा की है। लखनऊ सुपर जायन्ट्स दो नई टीमों में से एक है, जो इस साल आईपीएल में अपनी शुरूआत करने जा रही हैं।

साझेदारी पर विचार व्यक्त करते हुए पीयूष नांगरू, सह-संस्थापक एवं सीओओ, सनस्टोन एड्युवर्सिटी ने कहा, ‘‘आगामी आईपीएल सीज़न के लिए लखनऊ सुपर जायन्ट्स के साथ साझेदारी करते हुए हमें बेहद खुशी का अनुभव हो रहा है। हमारे देश में जहां हर व्यक्ति क्रिकेट को लेकर उत्सुक रहता है, यह साझेदारी सनस्टोन जैसे उभरते एजुकेशन ब्राण्ड को उन युवाओं के साथ जुड़ने का अवसर प्रदान करेगी, जो अपने लिए बेहतर भविष्य बनाना चाहते हैं।’

युवाओं को प्राथमिकता देना लक्ष्य

इस अवसर पर आलेख्य चक्रवर्ती, हैड ऑफ मार्केटिंग, सनस्टोन एड्युवर्सिटी ने कहा, ‘‘सनस्टोन में हम हमेशा से युवाओं को प्राथमिकता देते आए हैं, ऐसे में आईपीएल के साथ जुड़ना ब्राण्ड के लिए सही कदम है। सनस्टोन के मार्केट्स और ब्रांड विज़न लखनऊ सुपर जायन्ट्स से मिलता है इसलिए आईपीएल में इस टीम के साथ साझेदारी करना एक स्वाभाविक पसंद थी।

साझेदारी के बारे में बात करते हुए रघु अइयर, सीईओ, आरपीएसजी स्पोर्ट्स ने कहा, ‘‘हमें खुशी है कि सनस्टोन एड्युवर्सिटी लखनऊ सुपर जायन्ट्स के स्पॉन्सर के रूप में हमारे साथ जुड़ गई है। उन्होंने हमारी नई फ्रैंचाइज़ में भरोसा जताया है, हमें विश्वास है कि यह साझेदारी सफल होगी और लम्बे समय तक चलेगी। उम्मीद करते हैं कि यह साझेदारी छात्रों के साथ हमारे रिश्तों को मजबूत बनाने में मददगार साबित होगी।’

इसे भी पढ़ें..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here