पटरंगा, अयोध्या। मुस्कान फाउंडेशन के तत्वावधान में गणतंत्र दिवस के अवसर पर तिरंगा झंडा फहरा कर आजादी आन्दोलन के सेनानियों व शहीदों को याद किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक पाठ आजादी आन्दोलन के संघर्ष पर चर्चा भी किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मुस्कान फाउंडेशन की निदेशक तबस्सुम सिद्दीकी ने किया।
इस अवसर पर स्थानीय बैंक ऑफ बड़ौदा, कोआपरेटिव बैंक, पोस्ट आफिस के अधिकारी व कर्मचारीगणों के अतिरिक्त साबिर अहमद, अलिजा फातिमा, रोजी बानो, रंजीत सोनी, मनोज कुमार, निशा बानो, जागेश्वरी, सुनीता, विमला, जुनैद, रूद्र कुमार सोनी, डा. अरुण तिवारी, आदि की विशेष उपस्थिति रही।कार्यक्रम के अन्त में गरीब व वंचित तबके की महिलाओं के बीच कम्बल व मिष्ठान का वितरण किया गया।
इसे भी पढ़ें..