प्रयागराज में छात्रों पर बर्बर पुलिसिया हमले के खिलाफ पीपुल्स यूनिटी फोरम सहित अन्य संगठनों ने किया विरोध

455

लखनऊ। प्रयागराज में प्रतियोगी परीक्षा के अभ्यर्थियों एवं छात्रों पर हुए अमानवीय लाठीचार्ज व पुलिसिया दमन के खिलाफ सोशलिस्ट फाउंडेशन के अध्यक्ष रामकिशोर, पीपुल्स यूनिटी फोरम के संयोजक एडवोकेट वीरेंद्र त्रिपाठी व आल इंडिया वर्कस कौंसिल के अध्यक्ष ओ. पी. सिन्हा ने संयुक्त बयान जारी करते हुए प्रयागराज में छात्रों पर हुए पुलिसिया दमन की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि परीक्षाओं में बड़े पैमाने पर हो रहे भ्रष्टाचार को रोक पाने में असफल प्रशासन भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाने वाले छात्रों की आवाज को कुचलना चाहती है। हम प्रशासन के इस तानाशाही रवैये की निंदा करते हैं। हम शासन से निम्न मांग करते है कि – बर्बर पुलिसिया दमन में शामिल पुलिसकर्मियों पर मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेजा जाये। गिरफ्तार छात्रों को बिना शर्त तत्काल रिहा किया जाय। रेलवे सहित अन्य परीक्षाओं में भ्रष्टाचार व धांधली को रोकने के लिए समुचित कदम उठाये जाय।छात्रों पर हुए इस बर्बर हमलें के विरोध में सोशलिस्ट चिंतक राम किशोर के नेतृत्व बड़े पैमाने पर लोगों ने एकदिवसीय उपवास भी किया।

इसे भी पढ़ें..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here