लखनऊ। यूपी में कोरोना की तीसरी लहर की चर्चा के बीच बीते 24 घंटों में 2038 नए कोरोना संक्रमित पाए गए है। मतलब की एक ही दिन में यहां कोरोना संक्रमितों की संख्या दूनी हो गई है। ऐसे में सख्त निर्देशों के बीच योगी सरकार ने बड़ा ऐलान किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सूबे में 10 तक के स्कूल बंद करने के आदेश को आगे बढ़ाते हुए,
अब 12वीं तक के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों को बंद करने का निर्णय लिया गया है। बताया गया कि अब छात्र ऑनलाइन ही पढ़ाई करेंगे। बताया गया कि सिर्फ वैक्सीनेशन के लिए ही छात्रों को स्कूल बुलाया जाएगा। वैक्सीनेशन के अगले दिन छात्रों को अवकाश दिया जाएगा।
बताते चलें कि इससे पहले मंगलवार को सरकार ने कक्षा 10 तक के सभी स्कूलों को 14 जनवरी तक के लिए बंद करने का आदेश दिया था। वहीं अब बुधवार को इस अवधि को दो दिन और बढ़ाकर 16 जनवरी कर दिया है। मतलब 10वीं तक के सभी निजी और सरकारी स्कूल 16 जनवरी तक बंद रहेंगे।
केंद्रीय राज्यमंत्री बघेल भी कोरोना पॉजिटिव
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चिंता की बात यह भी है कि प्रदेश में बुधवार को महज 51 मरीज रिकवर यानी ठीक हुए हैं। बताया गया कि आगरा के मेयर के बाद सांसद व केंद्रीय राज्यमंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल, अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के वीसी तारिक मंसूर की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है।
बताया गया कि सूबे में अब एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 5 हजार के पार पहुंच गई है। वहीं इस डरावने आंकड़े के बीच राहत की खबर यह है कि प्रदेश में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या न के बराबर है। मतलब कि अधिकतर मरीज अभी होम आइसोलेशन में हैं।
वहीं अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद के मुताबिक केंद्र सरकार ने होम आइसोलेशन के सबंध मे नई गाइडलाइन जारी की है। होम आइसोलेशन की अवधि अब 7 दिन कर दी गई है।
सूबे में ओमिक्रॉन भी हो रहा विस्फोटक
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सूबे में ओमिक्रॉन भी विस्फोटक हो रहा है। बुधवार को आगरा में ओमिक्रॉन वैरिएंट का पहला मरीज मिला है। वहीं अलगीढ़ में भी दो मरीज मिले हैं। पूरे प्रदेश के ओमिक्रॉन संक्रमितों के आंकड़े बुधवार को खबर लिखे जाने तक सामने नहीं आए हैं।
मगर इन दो शहरों में मरीज मिलने के बाद प्रदेश में ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या अब 34 बताई जा रही है। वहीं इससे पहले मंगलवार को सूबे में ओमिक्रॉन के एक दिन में 23 नए मरीज मिले थे।
1 हजार एक्टिव केस वाले जिलों में लगेंगी पाबंदियां
बताया गया कि कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए यूपी सरकार ने ग्रेडेड सिस्टम लागू किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कोरोना के केस बढ़ने के साथ ही जिलों में पाबंदियां बढ़ती जाएगी। मंगलवार को सरकार ने इसकी गाइडलाइन जारी की थी। इसमें 1000 एक्टिव केस होने पर जिलों में प्रतिबंध लग जाएंगे।
वहीं बताया गया कि यदि स्कूल में वैक्सीनेशन कैंप लगाए जाते हैं, तो उसके अगले दिन स्कूल में भी अवकाश रहेगा। बताया गया कि 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों में प्रदेश में अब तक 12 करोड़ 93 लाख 95 हजार से ज्यादा लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लगी है। वहीं सात करोड़ 54 लाख 36 हजार को दोनों डोज लग चुकी हैं।
इसे भी पढ़े..
- पीलीभीत: फिर मुखर हुए भाजपा सांसद वरूण गांधी, बोले-‘देश बिक रहा है, इसे बर्बाद होते नहीं देख सकते’
- पंजाब: पीएम की रैली रद्द, अधिकारियों से बोले मोदी-जिन्दा वापस लौट पाया, इसके लिए अपने सीएम को थैक्स कहना
- लखनऊ: केन्द्रीय मंत्री अजय मिश्रा ‘टेनी’ के इस्तीफे की मांग को लेकर किसान कांग्रेस ने किया प्रदर्शन