लखनऊ। अभी कुछ माह पूर्व ही कोरोना की दूसरी लहर में गंगा में उफनाती लाशें, इलाज के लिए अस्पतालों में गुहार लगाते लोग, चरमराई हुई लोगों की आर्थिक स्थिति। इन सब हालातों ने योगी बाबा के रामराज्य की कलई खोल कर रख दी थी। भाजपा इस छवि से उबरने की लगातार कोशिश में लगी है,
बावजूद इसके जमीनी हालात अभी भाजपा के मुफीद नहीं हो सके हैं। ऐसे में अब कुछ समय बाद ही यूपी विधान सभा चुनाव आन पड़े हैं। वहीं विपक्षी दलों के कुछ न करने के बावजूद जनता का उन्हें भरपूर समर्थन मिल रहा है। सपा सुप्रीमो अखिलेश के एक्सप्रेस-वे के रोडशो में रातभर उमड़ी भीड़ तो कम से कम यही बयां कर रही थी।
लगातार विपक्षी दलों की सभाओं में भारी भीड़ भी उमड़ रही है। ऐसा लगता है कि मानों जनता ही विपक्ष की भूमिका में आ गई है। वहीं यूपी मिशन—2022 को लेकर बढ़ी सरगर्मियों के बीच भाजपा पुन: सत्तासंधान की कोशिश में हर वह दांव चलने में मशगूल हो गई है जो जमीन पर उसकी बिगड़ी छवि को संवार सके।
भाजपा 2017 के नतीजों को फिर दोहराने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रही है। भाजपा अपनी पूर्व में बनाई गई रणनीति को पूरी तरह से अंजाम देने में जुटी है। बावजूद इसके फिलवक्त तक हालात उसके मुफीद नहीं दिख रहे है। ऐसे में भाजपा के पालनहार पीएम मोदी व पार्टी के चाणक्य माने जाने वाले अमित दोनों मिलकर यूपी को मथने में लगे हैं।
पीएम तीन माह में 14 बार कर चुके हैं दौरा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यूपी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 14 सितंबर से अब तक करीब 14 बार उत्तर प्रदेश का दौरा कर चुके हैं। राजनीतिक पंडितों के मुताबिक इसके जरिए पीएम मोदी विकास की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करके लोगों में न सिर्फ डेवलपमेंट,
बल्कि बीजेपी के राजनीतिक एजेंडे को भी फिट करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। बताया गया कि पश्चिम यूपी का चुनावी जिम्मा संभाल रहे केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह अब अगले 10 दिनों में 7 बार यूपी आयेंगे। बताया गया कि इस दौरान शाह 21 जनसभाएं और 3 रोड शो करेंगे।
बताया गया कि बनाई गई रणनीति के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 सितंबर से अब तक करीब 1 दर्जन से अधिक बार उत्तर प्रदेश के दौरे कर चुके हैं। अपने इन दौरों के दौरान पीएम मोदी प्रदेश को 75 हजार करोड़ से अधिक की कई सौगातें भी दे चुके हैं। यह सिलसिला लगातार जारी है। वहीं अमित शाह अगले 10 दिनों में 7 बार यूपी आएंगे।
बताया गया कि इस दौरान वे प्रदेश में 140 विधानसभा क्षेत्रों में 21 जनसभाएं और तीन रोड शो कर पार्टी का एजेन्डा तय करेंगे।
हिन्दुत्व के एजेन्डे को यूं दी जा रही धार
पार्टी की तय रणनीति के अनुसार जहां मथुरा—काशी जैसे मुद्दों के जरिए हिन्दुत्व के एजेन्डे को धार दी जा रही है। वहीं योजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास के जरिए सूबे में विकास की नई तस्वीर पेश करने की कोशिश की जा रही है। गौरतलब है कि पीएम मोदी ने अपने दौरों के दरम्यान यूपी को पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे,
कुशीनगर में इंटरनेशनल एयरपोर्ट, गोरखपुर में एम्स, खाद कारखाना, काशी विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर, सिंचाई से जुड़ी जैसी कई परियोजनाओं की सौगात प्रदेश को दे चुके हैं। वहीं पीएम मोदी ने 25 नवंबर को जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट, गंगा एक्सप्रेस-वे समेत कई योजनाओं का शिलान्यास भी किया हैं।
जानकारी के अनुसार पीएम मोदी ने अपने इन दौरों के दौरान उत्तर प्रदेश में करीब 75 हजार करोड़ से अधिक की सौगात दे चुके हैं, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड माना जा रहा है। वहीं पीएम के हो रहे कार्यक्रमों के तहत यह सिलसिला लगातार जारी है। आचार संहिता से पहले तक पीएम और भी कई बड़ी सौगातों का ऐलान कर सकते हैं।
24 दिसम्बर से शुरू होगा शाह का यूपी दौरा
बताया गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ही अब पार्टी के चाणक्य व केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी सूबे में हुंकार भरने को आतुर है। जानकारी के मुताबिक अमित शाह अगले 10 दिनों में 7 बार उत्तर प्रदेश के दौरे पर आयेंगे। बताया गया कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह 24 दिसंबर से 4 जनवरी तक 7 बार यूपी आयेंगे।
अपने इन दौरों के दौरान शाह यूपी की 140 विधानसभा क्षेत्रों को कवर करेंगे। बताया जा रहा है कि अपने दौरे में अमित शाह 140 विधानसभा क्षेत्रों में करीब 21 जनसभाओं को संबोधित करेंगे। इसके अलावा वह 3 रोड शो भी करेंगे। अपने इसी दौरों के क्रम में अमित शाह 24 दिसंबर को प्रयागराज पहुंचेंगे।
इसके बाद वह अयोध्या, गोरखपुर और बरेली में रोड शो करेंगे। अयोध्या में अमित शाह रामलला के दर्शन करने के बाद रोड शो की शुरूआत करेंगे। बताया जा रहा है कि चुनावी मौसम में राम नाम के जरिए भाजपा अपने हिन्दुत्व के एजेन्डे को और धार देगी। ताकि उसके अपने वोटबैंक एकजुट रहे।
वहीं विकास के एजेन्डे के जरिए फ्लोटिंग वोटरों को अपने पाले में लाने की कोशिश परवान चढ़ सके।
इसे भी पढ़ें..