राजस्थान: कोटा में मां ने पांच बेटियों के साथ कुएं में लगाई छलांग,सभी की मौत

651
Rajasthan: Mother jumps in a well with five daughters in Kota, all die
सूचना पर पहुंची पुलिस ने कुएं से 6 शव निकालकर पीएम के लिए भिजवा दिया।

कोटा। राजस्थान के कोटा जिले से दिल दहलाने वाली वारदात सामने आई है। यहां एक मजबूर मां ने अपनी पांच बेटियों के साथ कुएं में कूदकर आत्महत्या कर ली।
शुरूआत जांच में इस सामूहिक आत्महत्या के पीछे गृह कलेश को जिम्मेदार बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस ने छह शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्ट के लिए भेज दिया है।

स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार मृतक महिला का पति से अक्सर झगड़ा होता रहता था। घटना से पहले भी पति से उसकी किसी बात पर नोंकझोंक हुई थी, जिसके बाद उसने अपनी पांचों बेटियों के साथ कुंए में छलांग लगा कर आत्महत्या कर ली। चेचत थाना पुलिस ने बताया कि इस घटना में सभी की मौत हो गई है। मामले में जांच की जा रही है।वहीं एक साथ 6 लोगोें की मौत से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल की ओर पहुंच रहे है। वहीं महिला के इस कदम से पति समेत अन्य परिजन पूरी तरह से स्तब्ध है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कुएं से 6 शव निकालकर पीएम के लिए भिजवा दिया।

परिवार की दो बेटियां जिंदा बची

सीआई राजेंद्र प्रसाद मीणा ने बताया कि कालियाखेड़ी बंजारों का गांव है। यहां शिवलाल का परिवार भी रहता है। शिवलाल की पत्नी बादाम देवी (40) अपनी पांच बेटियों के साथ कुएं में कूद गई। उसके साथ 14 साल की सावित्री, 8 साल की अंजलि, 6 साल की काजल, 4 साल की गुंजन और 1 साल की मासूम अर्चना की डूबने से मौत हो गई। परिवार में 14 वर्षीय गायत्री और 7 वर्षीय पूनम जिंदा बचे हैं। जिस समय मां, बेटियों को लेकर कुएं में कूदी, गायत्री और पूनम घर से बाहर थी। इसलिए उनकी जान बच गई।

इसे भी पढ़ें..

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here