जयपुर। जयपुर से कानून—व्यवस्था को चोट करती एक खबर सामने आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यहां 80 साल की महिला की हत्या करके एक करोड़ रुपए लूटने के मामले में नया खुलासा हुआ है। जयपुर ग्रामीण के नरैना कस्बे में खटीकों की ढाणी में रहने वाले 85 वर्षीय बुजुर्ग ने पांचूराम खटीक ने 60 सालों,
तक ब्याज पर पैसा देकर एक करोड़ रुपए जोड़े थे। उन्होंने यह पैसा घर के बक्सों, अलमारी, बिस्तरों में छुपा कर रखा था। इसके साथ ही करीब करीब 25 तोला सोना और 12 किलो चांदी भी घर पर ही बोरे व प्लास्टिक के कट्टों में भरकर रखा। यह जेवरात भी ब्याज के बदले कमाए हुए थे।
मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को अज्ञात बदमाश बुजुर्ग दंपती के घर में घुसे और 80 साल की महिला की हत्या कर एक करोड़ रुपए और जेवरात लूट ले गए। बताया गया कि बुजुर्ग ने इस पैसे को बैंक में रखने के बजाए घर में ही रखा था। इकलौते बेटे की कैंसर से मौत होने के बाद बहू और पोता अलग हो गए।
बताया गया कि पांचूराम और उनकी 80 वर्षीया पत्नी सूरता देवी अकेले ही रह रहे थे। इस बीच गुरुवार आधी रात को तीन बदमाशों ने घर में घुसकर कुछ मिनटों में ही बक्से में रखी पांचूराम खटीक की जिंदगी भर की जमा पूंजी लूट ली। साथ ही, उनकी पत्नी की हत्या कर दी।
बताया गया कि सुरता देवी (80) की बेरहमी से हत्या कर डेढ़ करोड़ की लूट के मामले में पुलिस अभी तक खाली हाथ है। वारदात में शामिल बदमाशों की पहचान 24 घंटे बाद भी नहीं हो सकी है। बताया गया कि नरैना गांव में खटीकों की ढाणी में रहने वाले 85 वर्षीय पांचूराम खटीक और उनकी पत्नी सुरता देवी मकान में आमने सामने के कमरों में सो रहे थे।
रात करीब 3 बजे तीन बदमाश घर में छत की पट्टी हटाकर अंदर घुसे। इनमें एक बदमाश घर में बने चौक में खड़ा नजर आया, जबकि दो बदमाशों ने चारपाई पर सो रहे पांचूराम को धरदबोचा। इनमें एक बदमाश तो पांचूराम की छाती पर ही बैठ गया। उनको जगाकर मारपीट शुरु कर दी। फिर बक्से व अलमारी की चाबी मांगी।
वे चिल्लाए तो दूसरे कमरे में सो रही 80 वर्षीया पत्नी सुरता देवी की आंख खुल गई। मिली जानकारी के मुताबिक सुरता देवी पांचूराम के कमरे में आई तो लुटेरों ने सुरता देवी को पकड़कर गला घोंट दिया। पांचूराम की आंखों के सामने बेरहमी से उनकी पत्नी की हत्या कर दी। उनके पहने हुए जेवर भी छीने।
लुटेरों ने पांचूराम के घर में रखे कपड़े हाथ पैर बांध दिए। उनके साथ लात घूसों से जमकर मारपीट की। हाथ भी तोड़ दिया। धमकियां देने लगे। इससे पांचूराम बेहोश हो गए। जब होश आया तब पत्नी की लाश कमरे में पड़ी हुई थी। बताया गया कि किसी तरह घर का दरवाजा खोलकर आधी रात को चीख पुकार मचाकर आसपास के लोगों को जगाया।
तब पड़ोसी दौड़कर कमरे में पहुंचे। वहां बक्से के ताले टूटे हुए थे। उसमें रखे करीब 1 करोड़ रुपए नकद, 12 किलो चांदी और करीब 20 से 25 तोला सोने के आभूषण गायब थे। सूचना मिलने पर नरैना थाना पुलिस और उच्चाधिकारी मौके पर पहुंचे। बताया गया शुक्रवार को दिनभर हत्यारों की तलाश की गई। लेकिन शनिवार सुबह तक कोई सुराग नहीं मिला।
इसे भी पढ़ें..
- प्राइमरी का छात्र यूं पहुंचा थाने, दर्ज कराई ये शिकायत तो पुलिस के उड़ गए होश, जानिए क्या है पूरा मामला ..
- लखनऊ: कोरोना टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन की अनिवार्यता खत्म ! वॉक इन वैक्सीनेशन की भी होगी व्यवस्था
- अब क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करना पड़ेगा महंगा, दिसम्बर से होने जा रहे ये पांच बदलाव