नई दिल्ली। कोरोनाकाल की दुश्वारियों के बीच रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिडेट(आरआईएल)का कारोबार तेजी से फल—फूल रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में उसका शुद्ध लाभ बढ़कर 43 फीसदी तक पहुंच गया है।
रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिडेट ने शुक्रवार को बताया कि सभी कारोबारों के अच्छे प्रदर्शन के चलते चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 43 फीसदी बढ़ा है। कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में उसका शुद्ध लाभ एक साल पहले के 9,567 करोड़ रुपये की तुलना में बढ़कर 13,680 करोड़ रुपये हो गया।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आरआईएल ने कहा कि सितंबर तिमाही में आय बढ़कर 1,78,328 करोड़ रुपये हो गई, जो एक बरस पहले इसी अवधि में 1,20,444 करोड़ रुपये थी।
उधर जियो प्लेटफार्म्स का एकीकृत शुद्ध लाभ वित्त वर्ष 2021-22 की दूसरी तिमाही में सालाना आधार पर 23.5 प्रतिशत उछलकर 3,728 करोड़ रुपये और आय 15.2 प्रतिशत बढ़कर 23,222 करोड़ रुपये रही। बताया गया कि आरआईएल की जियो प्लेटफार्म्स इकाई में दूरसंचार कंपनी जियो और ऐप शामिल हैं।
गौरतलब है कि इसस पूर्व वित्त वर्ष 2020-21 की इसी तिमाही में कंपनी को 3,019 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था। मिली जानकारी के मुताबिक कंपनी की सकल आय सितंबर 2021 को समाप्त तिमाही में करीब सात प्रतिशत बढ़कर 23,222 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले इसी तिमाही में 21,708 करोड़ रुपये थी।
‘इंटरकेनेक्ट’ उपयोग शुल्क के लिये समायोजन के साथ जियो प्लेटफार्म्स की सकल आय चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में सालाना आधार पर 15.2 फीसदी बढ़कर 23,222 करोड़ रुपये रही।
इसे भी पढ़ें..