देहरादून। उत्तराखण्ड के देहरादून में भारत सरकार की आईपीडीएस योजना के तहत 33/11 केवी जीआईएस (गैस इन्सुलेटेड स्विचगियर) सब-स्टेशन और आरटी-डीएएस (रियल टाईम डेटा एक्विज़िशन सिस्टम) कंट्रोल सिस्टम का उद्घाटन किय गया। पावर फाइनैंस कॉर्पोरेशन (पीएफसी) आईपीडीएस योजना के लिए नोडल एजेन्सी है।
भारत की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित ‘आज़ादी का अमृत महोत्सव’ के यह उद्घाटन समारोह मनाया गया। परियोजना का उद्घाटन डॉ हरक सिंह रावत, माननीय उर्जा एवं वैकल्पिक उर्जा मंत्री, उत्तराखण्ड द्वारा किया गया। इस अवसर पर श्रीमति सौजन्य, सचिव (उर्जा एवं वैकल्पिक उर्जा), श्री दीपक रावत, एमडी, यूपीसीएल और श्री सौरभ कुमार शाह, ईडी (आईपीडीएस), पीएफसी भी मौजूद थे।
जीआईएस सबस्टेशन को रु 85.99 करोड़ की लागत के साथ मंजूरी दी गई थी, इससे देहरादून एवं आस-पास के क्षेत्रों में 5000 से अधिक लोग लाभान्वित होंगे। वही विद्युत आपूर्ति की स्वचालित निगरानी के लिए आरटी-डीएएस को भी रु 4.28 करोड़ की लागत पर मंज़ूरी दी गई है। इसके अलावा, सबस्टेशन से विद्युत आपूर्ति की कटौती कम होगी, ज़मीन की ज़रूरत कम होगी, संचालन एवं रखरखाव की लागत में कमी आएगी और साथ ही कर्मचारियों को काम के लिए सुरक्षित वातावरण मिलेगा।
इसे भी पढ़ें…
- यूपी: उपलब्धियों के सहारे मिशन-2022 फतेह की तैयारी में भाजपा,कार्यकर्ताओं को यूं कर रही तैयार
- भारत के सबसे बड़े टीआरईडी प्लेटफॉर्म, इनवॉइसमार्ट ने 1000 करोड़ की कमाई की
- बदलाव आया काम: गांधाीनगर में भाजपा ने 44 में से 40 सीट पर जमााया कब्जा