अयोध्या। मुस्कान फाउंडेशन के तत्वावधान में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर संगोष्ठी का आयोजन पटरंगा मंडी स्थित मुस्कान फाउंडेशन के कार्यालय पर किया गया। इस अवसर संस्था की डायरेक्टर श्रीमती तबस्सुम सिद्दीकी ने संगोष्ठी को सम्बोधित करते हुए उन्होंने सत्य, अहिंसा, नारी शिक्षा, महिलाओं के अधिकार व गांवों के विकास को लेकर महात्मा गांधी के प्रयासों व उनके विचारों के बारें में विस्तृत चर्चा किया। श्रीमती सिद्दीकी ने बताया कि क्षेत्र में महिलाओं पर हो रहे हिंसा व अपराध में लगातार मामले बढ़ रहे और अब मुस्कान फाउंडेशन उन पीड़ित महिलाओं की पहचान करके उनके हक के लिए आवाज उठायेगा।
संगोष्ठी में सभी ने अपने आस पास के परिवेश को स्वच्छ रखने व स्वच्छता के महत्व का संदेश घर-घर में ले जाने का संकल्प भी लिया।कार्यक्रम में रूद्र कुमार सोनी, मो शमी, घनश्याम निषाद, संदीप, शब्बीर, नगमा, तबस्सुम सिद्दीकी, रितिक कुमार, गुड़िया, बिहारी सोनी सहित अन्य लोगों ने अपने विचार रखे।
इसे भी पढ़ें….